script11 लोगों की मौत मामले में जांच टीम पहुंची बाराबंकी, पीड़ित परिवारों के दर्ज किये बयान, देखें वीडियो | investigation team reached barabanki in 11 people death case | Patrika News
बाराबंकी

11 लोगों की मौत मामले में जांच टीम पहुंची बाराबंकी, पीड़ित परिवारों के दर्ज किये बयान, देखें वीडियो

टीम ने सम्बंधित गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके बयान लिये…

बाराबंकीJan 13, 2018 / 08:48 am

Hariom Dwivedi

investigation team reached barabanki
बाराबंकी. 11 मौतों की जांच के लिए गठित टीम बाराबंकी पहुंची। टीम ने सम्बंधित गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके बयान लिये। जांच टीम बाराबंकी में हुईं 11 मौतों के मामले में अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगी।
बाराबंकी के थाना देवा कोतवाली इलाके में हुई 11 लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए इलाहाबाद से आये एक्साईज इंटेलिजेंस ब्यूरो के ज्वॉइंट कमिश्नर जेबी सिंह और गोरखपुर के ज्वॉइंट कमिश्नर एसपी राव, मृतक माताप्रसाद व अन्य मृतकों के घरों पर जाकर जांच करने पहुंचे। जांच टीम ने पीड़ित परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनके बयान दर्ज किए। जांच टीम सम्बंधित गांवों में जाकर अपनी जांच करेगी और लोगों की मौत का कारण जानेगी।
जांच टीम ने कहा- सभी बिंदुओं पर करेंगे जांच
जांच टीम ने बताया कि वह लोहिया अस्पताल में भर्ती माता प्रसाद के पुत्र अनिल से भी मिलकर उनके भी बयान लेंगे और सभी बिन्दुओं पर अपनी जांच करेंगे। जांच टीम ने बताया कि स्प्रिट में कई चीजें मिलाई जाती हैं, जिससे वह पीने के काबिल न रहे फिर भी गरीब लोग उसे पीते हैं। जांच टीम को जब यह बताया गया कि गांव के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नी लाल गौतम ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि स्प्रिट की बिक्री रोकी जाये तो भी इसकी बिक्री नहीं रोकी गयी। इस पर जांच टीम ने तुरन्त उस सामाजिक कार्यकर्ता का नाम नोट किया और उसका पता पूछा।
सभी पहलुओं पर हो रही जांच
जांच टीम ने बताया कि वह सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। प्रशासन से जुड़े सवालों के जवाब जिला प्रशासन देगा। वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पीड़ितों से बात करेंगे और अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में हुईं मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में हुई मौतों की सही वजह छिपाना शर्मनाक है। सरकार का यह बर्ताव उसकी नाकामी दर्शाता है।
देखें वीडियो…

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/951471506189676544?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Barabanki / 11 लोगों की मौत मामले में जांच टीम पहुंची बाराबंकी, पीड़ित परिवारों के दर्ज किये बयान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो