जांच टीम ने बताया कि वह लोहिया अस्पताल में भर्ती माता प्रसाद के पुत्र अनिल से भी मिलकर उनके भी बयान लेंगे और सभी बिन्दुओं पर अपनी जांच करेंगे। जांच टीम ने बताया कि स्प्रिट में कई चीजें मिलाई जाती हैं, जिससे वह पीने के काबिल न रहे फिर भी गरीब लोग उसे पीते हैं। जांच टीम को जब यह बताया गया कि गांव के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नी लाल गौतम ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि स्प्रिट की बिक्री रोकी जाये तो भी इसकी बिक्री नहीं रोकी गयी। इस पर जांच टीम ने तुरन्त उस सामाजिक कार्यकर्ता का नाम नोट किया और उसका पता पूछा।
जांच टीम ने बताया कि वह सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। प्रशासन से जुड़े सवालों के जवाब जिला प्रशासन देगा। वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पीड़ितों से बात करेंगे और अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में हुईं मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में हुई मौतों की सही वजह छिपाना शर्मनाक है। सरकार का यह बर्ताव उसकी नाकामी दर्शाता है।