चीनी में मिले यूरिया के दाने
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को भेज कर जांच कराई गई है। जिसमें कोटेदार द्वारा बताया गया कि उसे एक कुंतल 80 किलो चीनी मिली थी। जिसमें तीन बोरी सील पैक थी। वही 30 किलो चीनी खुले हुए बोरी में आपूर्ति करने वाले ठेकेदार द्वारा दी गई थी। खूला बोरी में से कुछ कार्ड धारकों को चीनी बांटी गई थी। पांच कार्ड धारकों के चीनी में यूरिया के दाने जैसे कुछ तत्व पाए गए। ये भी पढ़ें:
फ्री में राशन पाने वाले 25 जून से पहले करा लें ये काम… वरना हो सकता है नुकसान नोटिस देकर मांगा जवाब
कोटेदार द्वारा दिए गए बयान के अनुसार ऐसा लगता है खुली हुई चीनी किसी यूरिया के बोरे में डाल दी गई। जिससे उसमें यूरिया के कुछ दाने आ गए। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोटेदार और खाद्यान्न की सप्लाई करने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।