पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब पौने नौ बजे हुई। कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में आरवा पत्नी फखरी काटका निवासी मुस्लिम कॉलोनी ने बताया कि वह अपनी ननद शहनाज (36) पत्नी बुरहानुद्दीन गढ़ा निवासी बदरी मोहल्ला मुस्लिम कॉलोनी के साथ शाम छह बजे समीप ही हकीमी हाइट्स में जन्मदिन की पार्टी में गई थे। वहां से भोजन करने के बाद दोनों पैदल-पैदल ही वापस घर लौट रही थी। साथ में दो छोटे बच्चे भी थे।
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट
रिपोर्ट में बताया कि करीब पौने नौ बजे वह अपने घर जाने के लिए अलग हुई ही थी कि अचानक वहां आए मुर्तजा पुत्र जाकिर हुसैन बारीवाला ने शहनाज के हाथ पर चाकू से वार कर दिया। चिल्लाने पर वह दौड़कर समीप पहुंची। तभी आरोपी मुर्तजा ने चाकू से शहनाज की छाती पर भी वार कर दिया। इससे खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। आरवा के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग छूटा। वहीं शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए। एक वाहन से शहनाज को महात्मा गांधी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति वर्तमान में कुवैत में रोजगाररत है।
रोटी का उलाहना दिया तो गला घोंटकर पत्नी की हत्या, बिलखता रह गया दूधमुंहा बच्चा
लंबे समय से धमका रहा था आरोपी
रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मुर्तजा पिछले कई सालों से शहनाज को बरबाद कर देने को लेकर धमका रहा था। सोमवार को जैसे ही उसे मौका मिला, उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी वारदात के बाद पैदल ही मौके से भाग छूटा।
मृतका की तीन बेटियां
मृतका के मामा ने बताया कि शहनाज की तीन बेटियां हैं। उसने दो निकाह किए थे। पहले निकाह के बाद उसे दो बेटियां हुईं। पहले पति की तलाक के कुछ समय बाद सऊदी अरब में मौत हो गई थी। इसके बाद उसने बुरहानुद्दीन से निकाह किया। इससे उसके एक पुत्री है। सबसे बड़ी बेटी जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है।
प्रेमिका की मौत का बदला लेने 300 किमी दूर आया प्रेमी, पति नहीं मिला तो सास को उतारा मौत के घाट
एसपी ने किया मुआयना
वारदात की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं मौके से चाकू भी बरामद हुआ। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। एसपी मीना ने बताया कि आरोपी नामजद है। उसकी तलाश में टीम जुटाई गई है।