scriptराजस्थान के इस जिले में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर | Rajasthan this District Voting is going on for by-election Congress and BJP Direct Contest | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान के इस जिले में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर

by-election Update : राजस्थान के बांसवाड़ा के नगर पालिका कुशलगढ़ के वार्ड 17 में होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है।

बांसवाड़ाJan 09, 2025 / 12:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan this District Voting is going on for by-election Congress and BJP Direct Contest
by-election Update : राजस्थान के बांसवाड़ा के नगर पालिका कुशलगढ़ के वार्ड नम्बर 17 में उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है।

कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी ऋषिराज कपिल ने बताया कि वार्ड 17 में उपचुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडवासाथ को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। यहां 202 पुरुष और 228 महिला मतदाता सहित कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

शुक्रवार को होगी मतगणना

ऋषिराज कपिल ने बताया कि यहां उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा की पत्नी प्रमिला मईड़ा और कांग्रेस ने पूर्व पार्षद वाली बाई को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दोनों के बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना शुक्रवार को होगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान के इस शहर में फसलों पर जमी बर्फ, लोग हैरान-किसान परेशान, कल कैसा रहेगा मौसम, जानें

वार्ड 17 के पार्षद पद पर हो रहा उपचुनाव

गौरतलब है कि वार्ड 17 के पार्षद एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा नियम विरुद्ध वाहन खरीदने, फर्म विशेष को टेंडर जारी करने सहित कई आरोपों की जांच में दोषी पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा मईड़ा को निलंबित कर छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से वार्ड 17 का पार्षद का पद रिक्त होने से यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

Hindi News / Banswara / राजस्थान के इस जिले में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो