ज्ञापन में बताया कि एफसीआई के आदेश पर गेहूं लेकर आए 75 ट्रक यहां हाइवे के किनारे खड़े कर कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एफसीआई डिपो इन्हें खाली नहीं करवा रहा। मामले पर समस्या का निराकरण का आश्वासन देने के बाद कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा और जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें एफसीआई के डिपो मैनेजर हीरासिंह मारतोलिया, उदयपुर से आए मैनेजर मूवमेंट रामावतार मीना और किशनगोपाल को छुट्टियों के दिन भी गोदाम खुलवाकर ट्रकें खाली करवाने के लिए निर्देश दिए गए। शाम को डिपो मैनेजर हीरासिंह ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर वेयर हाउस प्रबंधन को शनिवार-रविवार और अन्य छुट्टी के दिनों में रिसीविंग का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।