scriptWeather Update : मौसम विज्ञानियों का नया Prediction, वागड़ में 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather Update Meteorologists New Prediction 22 December Rajasthan Vagad Severe Cold | Patrika News
बांसवाड़ा

Weather Update : मौसम विज्ञानियों का नया Prediction, वागड़ में 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update : मौसम विज्ञानियों का नया Prediction है कि राजस्थान के वागड़ में 22 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

बांसवाड़ाDec 17, 2024 / 01:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorologists New Prediction 22 December Rajasthan Vagad Severe Cold
Weather Update : राजस्थान में अब ठंड के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का नया Prediction है कि राजस्थान के वागड़ में 22 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ शीतलहर मंद पड़ने के साथ ही वागड़ में पारा फिर से चढ़ने लगा है। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान बीते तीन दिनों 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। 13 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 16 दिसंबर को बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

कर्क रेखा का कमाल, दिन में होता है सर्दी का असर कम

जानकार बताते हैं कि कर्क रेखा पर स्थित होने के कारण दिन में सर्दी का असर कम होता है। एक ओर जहां दिन के तापमान में बढ़ा अंतर देखने को मिला वहीं, रात के तापमान में विशेष अंतर नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में सिर्फ एक डिग्री का अंतर देखा गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक ERCP पर पूछा गया सवाल, भजनलाल ने मुस्कुराते हुए दिया अनोखा जवाब

22 दिसम्बर के बाद बढ़ सकती है ठंड

वागड़ का अधिकांश भाग कर्क रेखा पर स्थित है। इस कारण शीतकाल में दिन में तापमान सामान्यत: अधिक और सुबह-शाम में तापमान कम होता है। शीतकाल में हिमालय से ठंडी हवाएं यहां तक पहुंचती हैं, जो वागड़, एमपी और गुजरात में ठंड बढ़ाती हैं। अभी उत्तर से ठंडी हवाएं नहीं आ रही हैं। वागड़ में ठंड का दूसरा दौर 22 दिसंबर के बाद शुरू होने का अनुमान है।
प्रो नरपत सिंह राठौड़, पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर

यह भी पढ़ें

खुशखबर, राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगा दूध

यों चढ़ा पारा

तारीख – अधि. ताप – न्यू्. ताप.
13 दिसंबर – 21 – 11
14 दिसंबर – 24 – 11
15 दिसंबर – 26 – 11
16 दिसंबर – 29 – 10
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 2 मामलों में NHRC का सख्त रुख, मुख्य सचिव और DGP का दिया नोटिस

तापमान में अंतर

तारीख – अधि. ताप – न्यू्. ताप.
17 दिसंबर – 28 – 10
18 दिसंबर – 29 – 10
19 दिसंबर – 29 – 10
20 दिसंबर – 28 – 10
21 दिसंबर – 28 – 12
22 दिसंबर – 29 – 10।

Hindi News / Banswara / Weather Update : मौसम विज्ञानियों का नया Prediction, वागड़ में 22 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो