कर्क रेखा का कमाल, दिन में होता है सर्दी का असर कम
जानकार बताते हैं कि कर्क रेखा पर स्थित होने के कारण दिन में सर्दी का असर कम होता है। एक ओर जहां दिन के तापमान में बढ़ा अंतर देखने को मिला वहीं, रात के तापमान में विशेष अंतर नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में सिर्फ एक डिग्री का अंतर देखा गया है।सीएम कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक ERCP पर पूछा गया सवाल, भजनलाल ने मुस्कुराते हुए दिया अनोखा जवाब
22 दिसम्बर के बाद बढ़ सकती है ठंड
वागड़ का अधिकांश भाग कर्क रेखा पर स्थित है। इस कारण शीतकाल में दिन में तापमान सामान्यत: अधिक और सुबह-शाम में तापमान कम होता है। शीतकाल में हिमालय से ठंडी हवाएं यहां तक पहुंचती हैं, जो वागड़, एमपी और गुजरात में ठंड बढ़ाती हैं। अभी उत्तर से ठंडी हवाएं नहीं आ रही हैं। वागड़ में ठंड का दूसरा दौर 22 दिसंबर के बाद शुरू होने का अनुमान है।खुशखबर, राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगा दूध
यों चढ़ा पारा
तारीख – अधि. ताप – न्यू्. ताप.13 दिसंबर – 21 – 11
14 दिसंबर – 24 – 11
15 दिसंबर – 26 – 11
16 दिसंबर – 29 – 10।
राजस्थान के 2 मामलों में NHRC का सख्त रुख, मुख्य सचिव और DGP का दिया नोटिस
तापमान में अंतर
तारीख – अधि. ताप – न्यू्. ताप.17 दिसंबर – 28 – 10
18 दिसंबर – 29 – 10
19 दिसंबर – 29 – 10
20 दिसंबर – 28 – 10
21 दिसंबर – 28 – 12
22 दिसंबर – 29 – 10।