इधर, शिवपुरा में प्रतिष्ठा महोत्सव आज तलवाड़ा. गांव शिवपुरा के रवाला पटेल ,पंच शिवपुरा तथा मंदिर विकास शिखर प्रतिष्ठा कार्यकारिणी के नेतृत्व में दो दिवसीय धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव के तहत दशामाता मंदिर व मंगलेश्वर मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा होगी। गंगाजल कलश यात्रा भी निकलेगी। यज्ञाचार्य निखलेश शुक्ला ने शुक्रवार को हेमाद्री स्नान ,दशा विधि स्नान, कुटीर होम सहित अन्य पूजन हुए। इस मौके पर कांतिलाल पटेल, प्रवीण, नानालाल, बापूलाल, सहित रवाला पटेल समाज व लक्ष्मण जोशी, पंचायत समिति सदस्य संध्या जोशी आदि उपस्थित थे।