‘मैं इंटरनेशनल बंदा हूं… ‘ RBSE मुख्यालय में बरमूड़ा पहने अफसर ने मचाया उत्पात, बोर्ड प्रशासन ने लिया ये एक्शन
रिपोर्ट देने में की आनाकानी: पुलिसपाटन थानाधिकारी राम स्वरूप ने बताया कि मौत की सूचना सोमवार को ही मिल गई थी। परिजन को बुलाया, पुलिस जवान भी गांव भेजा पर कोई रिपोर्ट देने के लिए तैयार नहीं हुआ। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रिपोर्ट दी है। शाम करीब 5.30 बजे पोस्टमार्टम कराया गया है। रात में करीब 8:30 बजे दाह संस्कार करा दिया है। मामले की जांच कुशलगढ़ डीएसपी के पास है।
एसएचओ को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित परिवार ने जो रिपोर्ट दी, उसी के अनुसार उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार ने यह नहीं कहा कि हत्या की है, उन्होंने मृतक के शरीर पर घाव होने की बात कही थी।
-हर्षवर्धन अग्रवाल, एसपी