OPS New Update : OPS पर नया अपडेट। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को यथावत रखने की मांग लेकर राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी, गढ़ी अंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गरासिया ने बताया कि राजस्थान में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू है। पिछले दिनों संघीय सरकार ने एनपीएस के स्थान पर यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) लागू की। यह आंध्रप्रदेश सरकार की आश्वस्त पेंशन योजना की नकल है, जिसमें कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत कटौती होती है। यह केवल एनपीएस में मामूली सुधार मात्र है, जो स्वीकार्य नहीं है। चेताया कि
ओपीएस के साथ छेड़छाड़ की गई तो मजबूरन आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में विनोद गरासिया रेसला ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन पाटीदार महामंत्री, अरथूना ब्लॉक अध्यक्ष भरत डामोर, मनीष जैन, हेमन्त यादव, मिलन चरपोटा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Hindi News / Banswara / Rajasthan News : OPS पर नया अपडेट, प्राध्यापक संघ ने चेताया, छेड़छाड़ हुई तो होगा आंदोलन