मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि कोहाला गांव में किसी ही
हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे तो सूचना सही निकली। मौके पर 35 वर्षीय हीरजी पुत्र ओमजी निनामा का शव पड़ा मिला। शव के पास खून आदि भी था। ऐसे में एफएसएल की टीम को बुला कर हत्या के साक्ष्य एकत्र कराए गए। इस मामले में मृतक के भाई लवजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया
रिपोर्ट में बताया है कि मेरा भाई हीरजी (35 वर्ष), उसके पड़ोसी राजू के के साथ आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया। इसके बाद से ही कुछ पता नहीं चला। हमको रात को लगा कहीं सो गया होगा। पर सुबह पता चला कि वह तो पड़ोसी राजू के घर में था। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी तो हत्या कर दी गई।
हत्यारोपी गांव छोड़कर फरार
सीआई ने बताया कि जिस घर में शव मिला उसी के मालिक पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। हत्या का आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की एक टुकड़ी तलाश करने में लगी है।
घर से 100 मीटर दूर मिला शव
बताया गया कि सुबह जब राजू के घर पहुंचा तो उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद सबसे पहले सरपंच को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जहां पर शव पड़ा था, वह घर हमारे घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। एक अन्य भाई प्रकाश ने बताया कि मृतक के 2 बच्चे हैं। छोटा बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है। जबकि बड़ा वाला बड़ी कक्षा में पढ़ने जाता है। जबकि मृतक हीरजी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी।
भारी चीज से किया गया वार
थानाधिकारी की रिपोर्ट पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करानी की अनुमति दे दी। इसके बाद शाम 5 बजे के करीब बोर्ड मेडिकल कराया गया। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। इस कारण सिर का एक हिस्सा पूरी तरह दब गया और कुछ खुल भी गया। कान से भी बड़ी मात्रा में खून निकला है।