scriptबांसवाड़ा में 2 बच्चों के पिता की दर्दनाक हत्या, पड़ाेसी के घर मिला शव, मचा कोहराम | Banswara Crime News Two Children Father Brutally Murdered Body Found in neighbor's house uproar ensued | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में 2 बच्चों के पिता की दर्दनाक हत्या, पड़ाेसी के घर मिला शव, मचा कोहराम

Banswara Crime News : बांसवाड़ा में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। दो बच्चों के पिता की हत्या कर दी गई है। शव पड़ोसी के घर मिला।

बांसवाड़ाJan 11, 2025 / 06:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Crime News Two Children Father Brutally Murdered Body Found in neighbor's house uproar ensued
Banswara Crime News : बांसवाड़ा में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। दो बच्चों के पिता की हत्या कर दी गई है। बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र के कुहाला गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि हीरजी (35 वर्ष) की हत्या कर दी गई। शव पड़ोसी राजू पुत्र शांतिलाल निनामा के घर में पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए। इसके बाद से पुलिस ने लंबी समझाइश की। तब जाकर परिजन देर शाम पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

संबंधित खबरें

मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि कोहाला गांव में किसी ही हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे तो सूचना सही निकली। मौके पर 35 वर्षीय हीरजी पुत्र ओमजी निनामा का शव पड़ा मिला। शव के पास खून आदि भी था। ऐसे में एफएसएल की टीम को बुला कर हत्या के साक्ष्य एकत्र कराए गए। इस मामले में मृतक के भाई लवजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया

रिपोर्ट में बताया है कि मेरा भाई हीरजी (35 वर्ष), उसके पड़ोसी राजू के के साथ आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया। इसके बाद से ही कुछ पता नहीं चला। हमको रात को लगा कहीं सो गया होगा। पर सुबह पता चला कि वह तो पड़ोसी राजू के घर में था। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी तो हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें

मशहूर फोगाट बहनों जैसी है राजस्थान के झुंझुनूं में एक कहानी, बेटियों को धावक बनाने में जुटे पिता मांगीराम

हत्यारोपी गांव छोड़कर फरार

सीआई ने बताया कि जिस घर में शव मिला उसी के मालिक पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। हत्या का आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की एक टुकड़ी तलाश करने में लगी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की स्कूली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने 85 करोड़ का किया MoU

घर से 100 मीटर दूर मिला शव

बताया गया कि सुबह जब राजू के घर पहुंचा तो उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद सबसे पहले सरपंच को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जहां पर शव पड़ा था, वह घर हमारे घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। एक अन्य भाई प्रकाश ने बताया कि मृतक के 2 बच्चे हैं। छोटा बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है। जबकि बड़ा वाला बड़ी कक्षा में पढ़ने जाता है। जबकि मृतक हीरजी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी।

भारी चीज से किया गया वार

थानाधिकारी की रिपोर्ट पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करानी की अनुमति दे दी। इसके बाद शाम 5 बजे के करीब बोर्ड मेडिकल कराया गया। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। इस कारण सिर का एक हिस्सा पूरी तरह दब गया और कुछ खुल भी गया। कान से भी बड़ी मात्रा में खून निकला है।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में 2 बच्चों के पिता की दर्दनाक हत्या, पड़ाेसी के घर मिला शव, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो