बांसवाड़ा में पुलिस की ड्रोन यूनिट तैनात
खासतौर से पक्षियों को बचाने की मुहिम के तहत पुलिस ने
बांसवाड़ा शहर में ड्रोन यूनिट तैनात कर दी है, जो शहर की घनी आबादी के साथ ही बाहरी हिस्सों में भी निगरानी रखेगी। टीम को कहीं पर भी चायनीज मांझे का उपयोग होता दिखा तो खैर नहीं। पुलिस को इसकी सूचना दी सकती है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
एक दर्जन मुखबिर एक्टिव
पुलिस ने बांसवाड़ा शहर में एक दर्जन से अधिक मुखबिरों को भी एक्टिव किया है। यदि कोई चायनीज मांझा बेचता मिला तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यहां लगे पतंग मार्केट
शहर में फिलहाल गांधी मूर्ति क्षेत्र के साथ ही पाला रोड पर पतंग की दुकानें नजर आने लगी हैं। इसके अलावा पुराने शहर में भी पतंगों की दुकानें दिखाई देने लगी हैं। सूचना पर तुरंत एक्शन लेगी पुलिस
चायनीज मांझा बेचने और इससे पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध है। शहर में ड्रोन यूनिट तैनात कर दी है। पूरे शहर में विशेष निगरानी रखी जा रही है। चायनीज मांझे की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस एक्शन लेगी।
गोपीचंद मीणा, डीएसपी, बांसवाड़ा
ऑनलाइन को कैसे रोकें?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तो शहर में कहीं चायनीज मांझा बिकता नहीं मिला, मगर ऑनलाइन खरीदी को रोकना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए पुलिस उड़ती पतंगों पर नजर रखेगी।
इसलिए हो रही कार्रवाई
शहर में चायनीज मांझे से पक्षी ही नहीं, कई इंसान भी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। ऐसे मांझे से पक्षियों के ‘पर’ और गर्दन तक कट जाती हैं। बीते दिनों एक स्वयंसेवी संगठन ने इसे लेकर परिवाद भी दिया था। फिर कलक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई के आदेश दिए।