बांसवाड़ा

Rajasthan News : पीएम आवास पर बड़ा अपडेट, पंचायती राज विभाग शासन सचिव ने दिए जांच के आदेश

Rajasthan News : राजस्थान के 50 ब्लॉक में 17 हजार से अधिक पीएम आवास का काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि, लाभार्थियों को पहली किश्त जारी हो चुकी है। बांसवाड़ा जिले के ही 7 ब्लॉक में ऐसे लाभर्थियों की संख्या करीब 1600 है। जानें पूरा मामला।

बांसवाड़ाJan 23, 2025 / 02:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : राजस्थान के 50 ब्लॉक में 17 हजार से अधिक पीएम आवास का काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि, लाभार्थियों को पहली किश्त जारी हो चुकी है। इसके बाद भी काम शुरू नहीं होने से दूसरी किश्त रोकने के साथ ही पहली किश्त के आधार पर काम क्यों नहीं हुआ इसका सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद ही द्वितीय किश्त जारी करने संबंधित निर्णय किया जाएगा। बांसवाड़ा जिले के ही 7 ब्लॉक में ऐसे लाभर्थियों की संख्या करीब 1600 है। वहीं स्थानीय स्तर पर इसका सत्यापन में भी ढीलपोल चल रही है। इस कारण अब प्रदेश स्तर पर जिलेवार टीम गठित कर पीएम आवास का सत्यापन कराया जा रहा है।

दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी

इसके लिए निकटवर्ती जिले के विकास अधिकारियों को दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉकवार जिम्मेदारी देते हुए 22 से 25 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद पहले दिन बुधवार को टीम ब्लॉक व गांवों में पहुंची और भौतिक सत्यापन किया। इसकी रिपोर्ट तय फार्मेट में जिओटेग अपलोड कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में नहीं ला सकेंगे बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास, आदेश जारी

जमीनी हकीकत आएगी सामने

प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024-25 में सितंबर माह में स्वीकृत हुए आवासों में सरकार की तरफ से पहली किस्त जारी होने के बाद भी लाभार्थियों की और से आवास के काम नहीं शुरू किया गया। इस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग शासन सचिव अशुतोष ए.टी पेडणेकर ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जिलों में अधूरे आवास का भौतिक सत्यापन दूसरे जिले की टीम लगाई गई है, ताकि जमीनी हकीकत सामने आ सके।
यह भी पढ़ें
जयपुर के 7 कार बाजारों पर परिवहन विभाग की जबरदस्त कार्रवाई

मौका निरीक्षण करेंगे

बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति में पीएम आवास के लिए आई टीम के संजय कुमार बुनकर ने बताया कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ की आठ पंचायत में 237 अधूरे आवास की जांच के आदेश उन्हें मिले हैं। बांसवाड़ा जिले में घाटोल, आनंदपुरी, गढ़ी, कुशलगढ़, सज्जनगढ़, गंगाडतलाई, छोटी सरवन में करीब 1600 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त जमा होने के बाद भी काम नहीं शुरू किया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : ROIA की बजट पूर्व बड़ी मांग, सरसों से मंडी शुल्क व किसान कल्याण सैस खत्म करे सरकार

राजस्थान के जिले – आवास

उदयपुर – 3600
प्रतापगढ़ – 862
भीलवाड़ा – 1100
बांसवाड़ा – 1600
डूंगरपुर – 3000।

प्रदेश के 14 जिलों में पड़ताल

बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, झालावाड़, करौली, बारां, उदयपुर, बूंदी, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर में टीम भौतिक सत्यापन करेगी।
यह भी पढ़ें : Kota News : सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा, परेशान पति ने खोला ऐसा राज, रेलवे रह गया हैरान, किया निलम्बित

बांसवाड़ा जिले की यह है स्थिति

घाटोल ब्लॉक

चंदूजी का गड़ा 52, बड़लिया 40, मोरड़ी निचली 27, मूंगाणा 26, चिरावाला गड़ा 35, वाडगुन 31, खेरवा 29, ठीकरिया चंद्रावत 29,

गढ़ी ब्लॉक

लोहारिया 47, पाराहेड़ा 38, सागवाड़िया 25, मेतवाला 24, सुन्दनी 27, राठडियापाड़ा 32, खेड़ा 26, भीमपुर 25
कुशलगढ़ ब्लॉक

चरकानी 33, छोटी सरवा 29, बड़ी सरवा 23, पाटन 22, सब्बलपुरा 28, लोहारिया 27, खेडपुर 24, सरवा 24

सज्जनगढ़ ब्लॉक

इटाला 38, खूंटा चतरा, 34, मस्का कलन 25, पाली कलन 23, नयागांव 34, महडी 30, अंदेश्वर 28, डूंगराखुर्द 25
गंगाडतलाई ब्लॉक

रोहनवाडी 54, रोहनिया 54, खूंटा नारजी 30, ढालर 29, मुन्ना डूंगर 43, टिंबा महुडी 36, टांडी नानी 31

छोटी सरवन ब्लॉक

घोड़ी तेजपुर 62, छायनबड़ी 52, दानपुर 28, छोटी सरवन 25, कटुंबी 44, हरनाथपुरा 42, फेफ़र 31, खजूरी 28
डूंगरपुर में 3000

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाडा, गालियाकोट, आसपुर, साबला, दोवडा, झोथरी, चिखली, डूंगरपुर, में करीब 3000 पीएम आवास की पहली किस्त जमा होने के बाद काम शुरू नहीं करने पर दूसरी किस्त जारी नहीं हुई यहां भी टीम मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेगी।

Hindi News / Banswara / Rajasthan News : पीएम आवास पर बड़ा अपडेट, पंचायती राज विभाग शासन सचिव ने दिए जांच के आदेश

लेटेस्ट बांसवाड़ा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.