दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी
इसके लिए निकटवर्ती जिले के विकास अधिकारियों को दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉकवार जिम्मेदारी देते हुए 22 से 25 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद पहले दिन बुधवार को टीम ब्लॉक व गांवों में पहुंची और भौतिक सत्यापन किया। इसकी रिपोर्ट तय फार्मेट में जिओटेग अपलोड कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।जमीनी हकीकत आएगी सामने
प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024-25 में सितंबर माह में स्वीकृत हुए आवासों में सरकार की तरफ से पहली किस्त जारी होने के बाद भी लाभार्थियों की और से आवास के काम नहीं शुरू किया गया। इस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग शासन सचिव अशुतोष ए.टी पेडणेकर ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जिलों में अधूरे आवास का भौतिक सत्यापन दूसरे जिले की टीम लगाई गई है, ताकि जमीनी हकीकत सामने आ सके।मौका निरीक्षण करेंगे
बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति में पीएम आवास के लिए आई टीम के संजय कुमार बुनकर ने बताया कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ की आठ पंचायत में 237 अधूरे आवास की जांच के आदेश उन्हें मिले हैं। बांसवाड़ा जिले में घाटोल, आनंदपुरी, गढ़ी, कुशलगढ़, सज्जनगढ़, गंगाडतलाई, छोटी सरवन में करीब 1600 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त जमा होने के बाद भी काम नहीं शुरू किया।राजस्थान के जिले – आवास
उदयपुर – 3600प्रतापगढ़ – 862
भीलवाड़ा – 1100
बांसवाड़ा – 1600
डूंगरपुर – 3000।
प्रदेश के 14 जिलों में पड़ताल
बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, झालावाड़, करौली, बारां, उदयपुर, बूंदी, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर में टीम भौतिक सत्यापन करेगी।बांसवाड़ा जिले की यह है स्थिति
घाटोल ब्लॉक चंदूजी का गड़ा 52, बड़लिया 40, मोरड़ी निचली 27, मूंगाणा 26, चिरावाला गड़ा 35, वाडगुन 31, खेरवा 29, ठीकरिया चंद्रावत 29, गढ़ी ब्लॉक लोहारिया 47, पाराहेड़ा 38, सागवाड़िया 25, मेतवाला 24, सुन्दनी 27, राठडियापाड़ा 32, खेड़ा 26, भीमपुर 25Hindi News / Banswara / Rajasthan News : पीएम आवास पर बड़ा अपडेट, पंचायती राज विभाग शासन सचिव ने दिए जांच के आदेश