scriptBhil Pradesh : मानगढ़ महारैली में आज आदिवासी मांगेंगे नया प्रदेश, भील प्रदेश में होंगे 4 राज्यों के 49 जिले शामिल, जानें पूरा माजरा | Mangarh Maha Rally Today Tribals will Demand a New State 49 Districts of 4 States will be included in Bhil Pradesh know whole matter | Patrika News
बांसवाड़ा

Bhil Pradesh : मानगढ़ महारैली में आज आदिवासी मांगेंगे नया प्रदेश, भील प्रदेश में होंगे 4 राज्यों के 49 जिले शामिल, जानें पूरा माजरा

Bhil Pradersh : राजस्थान के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आज गुरुवार को आदिवासी सांस्कृतिक महारैली का आयोजन किया गया है। इस सांस्कृतिक महारैली में अलग भील प्रदेश की मांग की जाएगी। महारैली में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा। जानें भील प्रदेश का पूरा माजरा।

बांसवाड़ाJul 18, 2024 / 04:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Mangarh Maha Rally Today Tribals will Demand a New State 49 Districts of 4 States will be included in Bhil Pradesh know whole matter

Bhil Pradersh : मानगढ़ महारैली में आज आदिवासी मांगेंगे नया प्रदेश, भील प्रदेश में होंगे 4 राज्यों के 49 जिले शामिल, जानें पूरा माजरा

Bhil Pradersh : राजस्थान के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आज गुरुवार को आदिवासी सांस्कृतिक महारैली का आयोजन किया जा रहा है। यह महारैली भारतीय आदिवासी पार्टी के बैनर तले हो रहा है। इसमें आदिवासी परिवार और चार राज्यों के आदिवासी प्रमुख संगठन शामिल होंगे। इस सांस्कृतिक महारैली में एक अलग भील प्रदेश (Bhil Pradesh) की मांग की जाएगी। महारैली में भील प्रदेश के लिए राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा। नए भील प्रदेश में 4 राज्यों के 49 जिले शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। वैसे यह आदिवासी सांस्कृतिक महारैली हर वर्ष 17 जुलाई को होती थी पर इस बार 18 जुलाई को हो रही है। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत इस रैली में शामिल होने के लिए जनता से अपील की है। वैसे राजस्थान सरकार का रुख इस मामले में अच्छा नहीं है। भजनलाल सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।

सांसद राजकुमार रोत ने संसद में उठाया था यह मुद्दा

भारत आदिवासी पार्टी एक लम्बे समय से भील प्रदेश की मांग कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में विजय का परचम लहराने के बाद बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने संसद में शपथ लेने के वक्त भी भील प्रदेश की मांग की थी। इस सम्मेलन में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें –

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में किरोड़ी लाल मीणा-दिया कुमारी नहीं आए, जानें क्यूं

Bhil Pradersh
Bhil Pradersh

कांग्रेस का भील प्रदेश की मांग को समर्थन

कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी की भील प्रदेश की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह बामनिया बताते है कि अलग भील प्रदेश की मांग जायज है। पर यह मांग केंद्र सरकार के विवेक पर निर्भर करता है। आज की रैली में भील प्रदेश की मांग राजनीतिक गलियारों में क्या असर डालती है, अब इसका इंतजार करना है।

Hindi News / Banswara / Bhil Pradesh : मानगढ़ महारैली में आज आदिवासी मांगेंगे नया प्रदेश, भील प्रदेश में होंगे 4 राज्यों के 49 जिले शामिल, जानें पूरा माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो