बांसवाड़ा

भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन

Agniveer Bharti : भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर। अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन है।

बांसवाड़ाJan 18, 2025 / 04:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Agniveer Bharti : भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। वायु सैनिक चयन केन्द्र के विंग कमाण्डर, कमांड अधिकारी अभिषेक कटोच ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उमीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

50 फीसदी अंक अनिवार्य

अभिषेक कटोच ने बताया कि 1 जनवरी-2005 से 01 जुलाई-2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उमीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उमीदवार आवेदन के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ पर फारूक अब्दुल्ला ने कही शानदार बात, पढ़कर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के भाव ने बढ़ाई खरीदारों की टेंशन, 18 दिन में गोल्ड 3 हजार रुपए बढ़ा

यह भी पढ़ें

Good News : RGHS में बुजुर्गों को मिली बड़ी छूट, अब नहीं खिंचवानी होगी फोटो

Hindi News / Banswara / भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.