scriptभारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन | Indian Air Force Job Opportunity Agniveer Recruitment Registration Last Date 27 January | Patrika News
बांसवाड़ा

भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन

Agniveer Bharti : भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर। अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन है।

बांसवाड़ाJan 18, 2025 / 04:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Air Force Job Opportunity Agniveer Recruitment Registration Last Date 27 January
Agniveer Bharti : भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। वायु सैनिक चयन केन्द्र के विंग कमाण्डर, कमांड अधिकारी अभिषेक कटोच ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उमीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

50 फीसदी अंक अनिवार्य

अभिषेक कटोच ने बताया कि 1 जनवरी-2005 से 01 जुलाई-2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उमीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उमीदवार आवेदन के पात्र हैं।

Hindi News / Banswara / भारतीय वायुसेना में नौकरी का अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो