बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलेगा
निगम के उपमहाप्रबंधक सुमीत दोसी ने बताया कि पिछले 2 माह में भारत इन बीटीएस को लगाकर सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। देहात के अछूते क्षेत्रों में लगाए 34 स्वदेशी बीटीएस से
बांसवाड़ा के आम्बापुरा ब्लॉक के उमरीनाल, तलाबपाड़ा, गढ़ी ब्लॉक के सिथलीया, रोहनिया, खेड़ा, खेरन का पारड़ा, चौपासाग, हथोलिया पाड़ा व साकरिया, घाटोल ब्लॉक के नथेलापाड़ा, घाटियान, रूपारेल, लाम्बा पाटिया, कुशलगढ़ ब्लॉक के सुलिया मालपुरा, गांगड़तलाई के अलावा
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक के जैलाना, मोदर, आसियाबाव, डूंगरपुर ब्लॉक के दाराहताई, देवली, गोइया, बलवानिया, सीमलवाड़ा ब्लॉक के उपलारास्ता व मांडलीटाड़ा और साबला ब्लॉक के सालमगढ़ व मकड़ीनिचली गांवों में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलेगा।
56 नए बीटीएस लगाए, अब कवरेज होगा अपडेट
निगम के प्रबंधक विक्रय एवं विपणन अंकितकुमार जयसवाल के अनुसार इसके साथ ही दोनों जिलों में जिला, तहसील मुख्यालयों एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर 56 नए बीटीएस लगाए हैं। इससे कस्बों और शहरी क्षेत्रों में कवरेज अपडेट होगा। पूर्णतय स्वदेशी इन 4जी बीटीएस की 700 से 900 फ्रिक्वेंसी के बैंड में उपलब्ध होने से सिग्नल विस्तार व्यापक रहेगा।
निशुल्क बदलवा सकते हैं पुरानी सिम
अब तक वंचित रहे गांवों में बीएसएनल अपने वितरकों के जरिए कम कीमत में 4जी सिम उपलब्ध करवा रहा है। अन्य उपभोक्ता अपनी पुरानी सिम बीएसएनएल केंद्र या रिटेलर से निशुल्क बदलवा सकते हैं।