माही बांध भी छलकने को बेताब
मध्यप्रदेश की माही नदी से माही बांध में लगातार पानी आ रहा है। प्रतापगढ़ की ऐराव नदी और बांसवाड़ा की स्थानीय नदियों से भी बांध में पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध का जलस्तर 276.40 तक पहुंच गया है। बीती रात 10 बजे तक जलस्तर 275.20 मीटर था। फिलहाल बांध में 1498.07 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध अभी भी 6.10 मीटर खाली है।Heavy Rain Alert: राजस्थान के 10 जिलों में अति भारी बारिश का Red-Orange Alert, इन 21 जिलों में भी बारिश की संभावना
मेवाड़ वागड़ में सीजन की पहली अच्छी बारिश
इस वर्ष के मानसूनी समय में मेवाड़ वागड़ में पहली दौर ऐसा आया, जिसमें अच्छी बरसात हुई है। इस दौर के सक्रिय होने का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब (निम्न वायुदाब) के यहां तक पहुंचने के कारण वर्षा हो रही है। इस वर्ष पहली बार हुआ कि बारिश अगस्त माह के अंतिम दिनों में वागड़- मेवाड़ में पहुंची है। दक्षिणी राजस्थान में यह वर्षा का छठा दौर है। अगले दो तीन दिनों तक यह दौर जारी रहने संभावना है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।—प्रो. नरपत सिंह राठौड़ पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर