फैक्ट फाइल
- 25-30 लाख लोग भारत में प्रतिवर्ष लगभग हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से जान गंवाते हैं।
- 30 से 40 हजार लोग राजस्थान में प्रतिवर्ष हार्टअटैक से मौत के मुंह में चले जाते हैं।
कलक्टर ने किया विमोचन
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा की ओर से तैयार किए गए इस किट का विमोचन शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. आर. के. मालोत ने कहा कि हार्ट अटैक की स्थिति में यह किट सुरक्षा कवच के समान है। हार्ट अटैक के कुल मामलों में एक तिहाई रोगियों की मौत इसलिए हो जाती है, क्योंकि उन्हें समय पर उपचार नहीं मिलता।हार्ट अटैक से बचने के उपाय
स्वस्थ आहार : वसा और तले हुए खाने से बचें। फाइबर युक्त भोजन, फल, सब्जियां, और साबुत अनाज का सेवन करें।नियमित व्यायाम : रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि करें। योग और ध्यान तनाव घटाने में मददगार है।
धूम्रपान और शराब : धूम्रपान छोड़े और शराब का सेवन सीमित या बंद करें।
रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण : नियमित जांच करवाएं और डॉक्टर की सलाह पर दवा लें।
वजन नियंत्रण : मोटापे से बचें।
नींद : 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें।
तनाव प्रबंधन : सकारात्मक सोचें और अनावश्यक तनाव से बचें।