scriptGood News : गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी | Good News Rajasthan Cattle Fodder Subsidy 10 Percent increase order issued | Patrika News
बांसवाड़ा

Good News : गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी

Good News : राजस्थान सरकार ने बड़ा बदम उठाया है। गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है। आदेश जारी हो गया है।

बांसवाड़ाOct 11, 2024 / 03:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Cattle Fodder Subsidy 10 Percent increase order issued

File Photo

Good News : राजस्थान सरकार ने बड़ा बदम उठाया है। गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है। आदेश जारी हो गया है। अभी महज 20 और 40 रुपए में रोजाना पेट भरने वाले गो वंशों को कुछ राहत मिल सकेगी। क्योंकि प्रदेश की 4072 गोशालाओं में रहने वाले गोवंशों के चारे के लिए सरकार ने कदम बढ़ाया है। इसके तहत अक्टूबर से चारे के अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस प्रयास से गौशाला संचालकों को भी कुछ राहत मिलने की उमीद कायम हुई है। पशु पालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ . विजय सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश में गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से पंजीकृत गौशालाओं को देय अनुदान में 10 फीसदी इजाफे के तहत बड़े गोवंश के लिए 44 रुपए और छोटे गो वंश के लिए 22 रुपए निर्धारित किए गए हैं। यह एक अक्टूबर से लागू हो चुका है।

365 दिन में 270 दिन का मिलता है अनुदान

प्रदेश की गौशालाओं में निवासरत गोवंशों के लिए सरकार की ओर से 270 दिन का अनुदान दिया जाता है। इसके तहत नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में 150 दिन का एक बार अनुदान दिया जाता है। दूसरी बार अप्रेल, मई जून और जुलाई माह में 120 दिन के अनुदान की व्यवस्था है। लेकिन अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीनों के लिए कोई अनुदान नहीं दिया जाता है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, इस डेट तक करा लें eKYC, वरना नहीं मिलेगा राशन

यह अनुदान पर्याप्त नहीं है

सरकार ने जो अनुदान बढ़ाया है वो सराहनीय है। लेकिन पूर्व में सरकार ने वादा किया था कि स्टांप बिक्री में जो कमीशन प्राप्त होगा। वह पूरा अनुदान गायों के सेवा के लिए दिया जाएगा। लेकिन वो अभी तक नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में बड़े गोवंश में प्रतिदिन 150 रुपए का खर्च आ रहा है। उसके अनुपात में यह बढोतरी पर्याप्त नहीं है।
भुवन मुकुंद पंड्या, प्रदेश उपाध्यक्ष, गौ ग्राम सेवा संघ

बांसवाड़ा – एक नजर

1- 14 कुल गोशालाएं बांसवाड़ा में
2- 1534 बड़े गोवंश रहते हैं इन गोशालाओं में
3- 1880 छोटे गोवंश है गोशालाओं में

डिवीजन – गोशालाएं – कुल गोवंश

अजमेर – 879 252157
भरतपुर – 73 24066
बीकानेर – 895 341730
जयपुर – 666 141712
जोधपुर – 1241 461210
कोटा – 187 40621
उदयपुर – 131 29824
कुल – 4072 1291320
(विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

Hindi News / Banswara / Good News : गोवंशों के चारे के अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो