scriptBanswara: गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, क्षेत्र में फैली दहशत, घर जलकर हुआ खाक | Gas Cylinder Blast Due To Leakage Gas Cylinder Explosion In Banswara House Burnt To Ashes | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara: गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, क्षेत्र में फैली दहशत, घर जलकर हुआ खाक

Banswara Rajasthan News: आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का हर सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची राजतालाब थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बांसवाड़ाOct 25, 2024 / 10:31 am

Akshita Deora

Gas Cylinder Blast: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के वार्ड नंबर 25 भवानपुरा में शुक्रवार दोपहर गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी डरकर अपने घरों से बाहर आ गए। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घर में कोई नहीं था । इस दौरान सिलेंडर फट गया और आग की लपटें पूरे घर में तेजी से फैल गई। जिसमें सारा सामान और घर जलकर ख़ाक हो गया। गनीमत ये रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई लेकिन घर के अंदर रखे जरूरी कागजात और 90,000 रुपए जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

यात्रियों से भरी हुई चलती ट्रेन से निकलने लगा धुंआ, चालक ने लगाए आपातकालीन ब्रेक

सूचना पर पहुंचे वार्ड पार्षद ने बताया कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का हर सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची राजतालाब थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी इसे गैस लीकेज या सिलेंडर में किसी तकनीकी खामी बताई जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Hindi News / Banswara / Banswara: गैस सिलेंडर फटने से हुआ जोरदार धमाका, क्षेत्र में फैली दहशत, घर जलकर हुआ खाक

ट्रेंडिंग वीडियो