scriptराजस्थान में यहां हो रही है ‘एक्स्ट्रा स्पेशल’ वोटिंग, एक नहीं- दो वोट डाल रहा हर वोटर, होगी बंपर वोटिंग  | 'Extra special' voting is happening here in Rajasthan, every voter is casting not one but two votes, | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान में यहां हो रही है ‘एक्स्ट्रा स्पेशल’ वोटिंग, एक नहीं- दो वोट डाल रहा हर वोटर, होगी बंपर वोटिंग 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। लेकिन इस बीच प्रदेश की एक सीट ऐसी है जहां के वोटर्स एक वोट नहीं, बल्कि दो वोट कर रहे हैं।

बांसवाड़ाApr 26, 2024 / 12:58 pm

Nakul Devarshi

lok sabha election 2024 banswara dungarpur seat
कहते हैं कि चुनाव में हर एक वोट कीमती होता है। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जगह ऐसी भी है जहां के वोटर्स के लिए आज 26 अप्रेल के दिन उनका एक वोट नहीं, बल्कि दो वोट कीमती हैं। दरअसल, ये दिलचस्प स्थिति यहां के बागीदौरा में इसलिए बन रही है, क्योंकि यहां एक ही दिन में दो चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं।
बागीदौरा के मतदाता आज लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उप चुनाव के लिए भी साथ ही वोट डाल रहे हैं। यानी कि बागीदौरा की जनता आज अपने दो जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। वोटर्स अपना सांसद चुनने के साथ ही विधायक भी चुन रहा है। मतदान केंद्रों पर ठीक सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।

इस वजह से हो रहा उपचुनाव

बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने 19 फरवरी को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से चुनाव आयोग ने यहां उप चुनाव की घोषणा की और चुनाव कार्यक्रम जारी किया। अभी हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सुभाष तंबोलिया का मुकाबला भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी जयकिशन पटेल से है। कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में कर्पूर सिंह को ताल ठोंक रहे हैं। कांग्रेस टिकट घोषित करने के बाद इस उपचुनाव में बाप से गठबंधन कर लिया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को अपना नामांकन वास करने का निर्देश दिया, पर प्रत्याशी ने पार्टी की बात को नकार दिया, जिससे यहां पर स्थिति असमंजस में हैं।

लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प बना हुआ है। भाजपा ने इस क्षेत्र के सबसे सीनियर नेता महेंद्र जीत सिंह मालवीय को टिकट थमाकर चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि उन्हें चुनौती देने के लिए भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) से राजकुमार रोत ताल ठोक रहे हैं।

इस सीट पर चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि कांग्रेस ने यहां से भारतीय आदिवासी पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है, लेकिन पार्टी आलाकमान के इस ऐलान के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।

बागीदौरा विधानसभा सीट – कुल मतदाता संख्या 2 लाख 69 हजार 70

बागीदौरा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 69 हजार 70 हैं। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 36 हजार 70 और महिला मतदाता 1 लाख 25 हजार 99 और ट्रांसजेंडर 1 हैं। यहां कुल 340 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

Home / Banswara / राजस्थान में यहां हो रही है ‘एक्स्ट्रा स्पेशल’ वोटिंग, एक नहीं- दो वोट डाल रहा हर वोटर, होगी बंपर वोटिंग 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो