यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बुधवार को दिल्ली से बांसवाड़ा पहुंचे। यहां जिले के सभी नेताओं की बैठक लेकर यात्रा और सभा की तैयारियों का जायजा लिया। कांग्रेस अपने वरिष्ठ आदिवासी नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा में शामिल होने के चलते इस सभा पर विशेष फोकस कर रही है।
न्याय यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजस्थान की सीमा में दानपुर पहुंचेगी, जहां से छोटी सरवन, पाड़ला होते हुए बांसवाड़ा शहर में आएगी। शहर में यात्रा नया बस स्टैंड, नई आबादी से हॉस्पिटल चौराहा, कुशलबाग मैदान से पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा होती हुई कॉलेज मैदान पहुंचेगी। यहां सभा होगी। सभा के बाद कूपड़ा होते हुए बोरवट, बड़ोदिया, कलिंजरा, भीलकुआं से गुजरात के झालोद में प्रवेश करेगी। बांसवाड़ा में विधायकों और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।