इस पर पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया। जोशी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ एक अन्य पिस्तौल, 2 अतिरिक्त मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस व 2 इस्तेमाल कारतूस के खोल बरामद हुए। पुलिस को वारदात के आरोपियों से हथियार सप्लाई करने वाले कोटा के रामंगज मंडी धरनावद बालाजी निवासी हरीश उर्फ हरिहर पुत्र देवीलाल बैरागी की जानकारी भी मिली। इस पर हरीश को भी गिरफ्तार किया गया। हरीश ने 26 हजार रुपए में ये पिस्तौलें उपलब्ध करवाई थीं।