संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के सरकारी वाहन इनोवा कार का आगे का पहिया अचानक निकल गया और कार खाई में गिरने के बाद एक पलटी खाकर फिर सीधी हो गई। उस समय संसदीय सचिव तो वाहन में नहीं थे, लेकिन हादसे में चालक जयपुर निवासी सुरेश मीणा घायल हो गया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
चालक सुरेश कार की सर्विसिंग कराने के बाद जयपुर से बांसवाड़ा आ रहा था। रात करीब नौ बजे टिमेड़ा मार्ग स्थित चरकनी गांव के पास कार का अचानक आगे का पहिया निकल गया।
इससे कार अनियंत्रित हो गई और मुख्य सड़क मार्ग से उतरती हुई करीब सात फीट नीचे खाई में गिरी और फिर पलटने के बाद सीधी हो गई। इसमें चालक सुरेश का पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
शहर की खबरें:
Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : संसदीय सचिव की सरकारी गाड़ी का निकला पहिया, कार गिरी खाई में