बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : संसदीय सचिव की सरकारी गाड़ी का निकला पहिया, कार गिरी खाई में

चालक घायल, सौभाग्य से संसदीय सचिव नहीं थे वाहन में

बांसवाड़ाMay 24, 2017 / 07:04 pm

Ashish vajpayee

Banswara: Parliamentary secretary

संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के सरकारी वाहन इनोवा कार का आगे का पहिया अचानक निकल गया और कार खाई में गिरने के बाद एक पलटी खाकर फिर सीधी हो गई। उस समय संसदीय सचिव तो वाहन में नहीं थे, लेकिन हादसे में चालक जयपुर निवासी सुरेश मीणा घायल हो गया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
चालक सुरेश कार की सर्विसिंग कराने के बाद जयपुर से बांसवाड़ा आ रहा था। रात करीब नौ बजे टिमेड़ा मार्ग स्थित चरकनी गांव के पास कार का अचानक आगे का पहिया निकल गया।
इससे कार अनियंत्रित हो गई और मुख्य सड़क मार्ग से उतरती हुई करीब सात फीट नीचे खाई में गिरी और फिर पलटने के बाद सीधी हो गई। इसमें चालक सुरेश का पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : संसदीय सचिव की सरकारी गाड़ी का निकला पहिया, कार गिरी खाई में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.