यहां पीछे लगे कंप्रेशर को भी चोरों ने उतारा, लेकिन वजनी होने से ले जा नहीं पाए तो तोड़कर उससे भी सामान निकाल कर छज्जे पर छोड़ गए। इधर सोमवार को चैम्बर खोलने पर एसी जमीन पर पड़ा दिखा, तो सब सन्न रह गए। यादव ने बताया कि इससे पहले गत 28 जनवरी को यहां बांसवाड़ा कोषाधिकारी कक्ष की भी इसी तरह चोरों ने खिड़की की एल्युमिनियम की जाली तोड़कर प्रवेश किया और एसी का कम्प्रेशर निकाल ले गए थे। इस पर दूसरे दिन एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। उसके बाद दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता