scriptबांसवाड़ा के ट्रेजरी आफिस में चोरी, दरवाजा खुलने पर जमीन पर ऐसा क्या देखा की अफसर रह गए सन्न | Banswara Collectorate Treasury Office Theft when door opened what was seen on Ground that Officers were Stunned | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा के ट्रेजरी आफिस में चोरी, दरवाजा खुलने पर जमीन पर ऐसा क्या देखा की अफसर रह गए सन्न

Banswara News : बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी आफिस में एक माह में चोरों ने दूसरी बार सेंध लगाई। परेशान अफसरों ने कोतवाली में एफ

बांसवाड़ाFeb 20, 2024 / 12:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

banswara_collectorate.jpg

Banswara Collectorate

Banswara News : बांसवाड़ा में चोरों की हिमाकत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जन साधारण और पुलिसकर्मियों के घरों ही नहीं, चोर कलक्ट्रेट परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं। यहां जिला कोष कार्यालय में बीते एक माह के अंतराल में दूसरी बार चोरों ने हाथ मारा और तोड़फोड़ कर जो भी हाथ लगा, निकाल ले गए। ताजा घटनाक्रम 18 फरवरी की रात को हुआ। इसकी सूचना पर कोतवाली के पुलिस दल ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके बाद ट्रेजरी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायणलाल यादव और नरेंद्र त्रिवेदी ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चोरों ने यहां कोर्ट और कोष कार्यालय के पीछे की तरफ गली में घुसकर अतिरिक्त कोषाधिकारी के चैम्बर की खिड़की की ग्रील उखाड़ दी और जाली तोड़कर प्रवेश के बाद एसी उतारकर तोड़फोड़ दिया।



यहां पीछे लगे कंप्रेशर को भी चोरों ने उतारा, लेकिन वजनी होने से ले जा नहीं पाए तो तोड़कर उससे भी सामान निकाल कर छज्जे पर छोड़ गए। इधर सोमवार को चैम्बर खोलने पर एसी जमीन पर पड़ा दिखा, तो सब सन्न रह गए। यादव ने बताया कि इससे पहले गत 28 जनवरी को यहां बांसवाड़ा कोषाधिकारी कक्ष की भी इसी तरह चोरों ने खिड़की की एल्युमिनियम की जाली तोड़कर प्रवेश किया और एसी का कम्प्रेशर निकाल ले गए थे। इस पर दूसरे दिन एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। उसके बाद दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा के ट्रेजरी आफिस में चोरी, दरवाजा खुलने पर जमीन पर ऐसा क्या देखा की अफसर रह गए सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो