पानी तोड़कर निकाला शव
शनिवार को फिर कुएं के पानी को मोटर चलाकर खाली करवाया। कुआं काफी गहरा है। पानी उतरने के बाद भी कई प्रयासों के बाद दोपहर में कमलेश का शव मिला। खाट को रस्सों से बांधकर कुएं में उतारा व उसका शव खाट पर रखकर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया व शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस, सिविल डिफेंस की टीम भी पहले दिन नहीं निकाल सकी
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन कमलेश को निकाला नहीं जा सका। असफलता मिलने पर पुलिस ने सिविल डिफेन्स की टीम को सूचित किया। देर शाम सिविल डिफेन्स की टीम पहुंची। कुएं से पानी खाली करना शुरू करवाया, लेकिन घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बावजूद कमलेश को निकालने में सफलता नहीं मिली।