scriptना मेसी, रोनाल्डो और नेमार, फिर भी राजस्थान के इस फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों का अंबार | 32nd division level tribal sports competition in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

ना मेसी, रोनाल्डो और नेमार, फिर भी राजस्थान के इस फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों का अंबार

Banswara Football Tournament: बांसवाड़ा में फुटबॉल मैदान के बाहर कई कतारों में चारों ओर बैठकर दर्शक मैच का लुत्फ ले रहे हैं। इनमें आदिवासी महिलाएं और बुजुर्गों की तादाद भी अच्छी-खासी है।

बांसवाड़ाDec 31, 2024 / 11:10 am

Rakesh Mishra

Banswara Football Tournament

पत्रिका फोटो

विनोद नायक
यह नजारा कोई दुनिया के मशहूर फुटबॉल स्टेडियम कैंप नोउ, मैड्रिड का सैंटियागो बर्नब्यू या लंदन का वेम्बली स्टेडियम नहीं है, न ही यहां कोई जर्मनी, अर्जेंटीना, फ्रांस या इटली जैसी टीमें खेल रही हैं।
यह बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में मौजूद मीणा समाज के खेल मैदान का नजारा है, जहां 32वीं संभाग स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के मैच देखने तकरीबन 20 हजार से ज्यादा दर्शक आ रहे हैं। खासकर फुटबॉल का जादू उनके सर चढ़कर बोल रहा है।

फुटबॉल की दीवानगी सबसे ज्यादा

मैदान पर दौड़ते, गेंद को पैरों से लुढ़काते खिलाड़ियों में ही ये दर्शक अपना मेसी, रोनाल्डो, नेमार और एम्बाप्पे देख-ढूंढ रहे हैं। बांसवाड़ा में मीणा समाज सुधार संस्थान के इस टूर्नामेंट में वालीबॉल, तीरंदाजी के मुकाबले भी हो रहे, मगर फुटबॉल की दीवानगी अलग ही स्तर पर है।
करीब 50-60 किमी का सफर तय कर यहां आ रहे। मैदान के चारों ओर कई कतारों में बैठकर मैच का लुत्फ ले रहे हैं। इनमें आदिवासी महिलाएं और बुजुर्गों की तादाद भी अच्छी-खासी है।

फैक्ट फाइल…

  • * 80 फुटबॉल टीमें खेल रही हैं इस टूर्नामेंट में
  • * 880 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे मैदान में
  • * 75 मैच तय हैं फुटबॉल की सभी टीमों के बीच
  • * 60 मैच अब तक खेले जा चुके हैं
  • * 15 टीमें खेल रही हैं वॉलीबॉल की
  • * 21 खिलाड़ी ले रहे तीरंदाजी में हिस्सा
  • * 3 जनजाति बहुल जिलों से आए हैं खिलाड़ी
  • * 31 दिसम्बर को होगी महिला रस्साकसी
यह भी पढ़ें

IG ने SHO से कहा, मैं आ रहा हूं, नाकाबंदी तोड़ूंगा, पकड़कर बताना

Hindi News / Banswara / ना मेसी, रोनाल्डो और नेमार, फिर भी राजस्थान के इस फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों का अंबार

ट्रेंडिंग वीडियो