मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई व कांग्रेस विधान पार्षद चन्नाराज हट्टीहोली एक ही वाहन में यात्रा कर रहे थे। हट्टीहोली भी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कुत्ते से बचने के प्रयास में वाहन एक पेड़ से टकरा गया। वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मंत्री हेब्बालकर की पीठ में एल1 और एल4 कशेरुकाओं में फ्रैक्चर हो गया है। उनकी गर्दन पर भी चोट लगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की जानी है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मंत्री हेब्बालकर की हालत में सुधार हो रहा है और उपचार का उन पर अच्छा असर हो रहा है।
मंत्री लक्ष्मी के बेटे मृणाल ने कहा, मेरी मां सुरक्षित हैं। आज सुबह करीब 5 बजे बेंगलूरु से लौटते समय एक कुत्ते से बचने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार एक ट्रक से टकरा गया और वाहन सर्विस रोड पर चला गया और बाद में एक पेड़ से टकरा गया। वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सड़क मार्ग से बेंगलूरु से बेलगावी लौट रही थीं।
मृणाल ने कहा, मेरी मां सुरक्षित हैं और उनकी पीठ में चोट लगी है। मेरे चाचा एमएलसी हट्टीहोली उसी कार में यात्रा कर रहे थे। उन्हें कान के पास और सिर में चोटें आई हैं। वह भी ठीक हो रहे हैं। मृणाल ने कहा, चूंकि मां को पीठ में चोटें आई हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल में आगे के उपचार की आवश्यकता होगी। वे जल्द ठीक होकर घर आ जाएंगी।