पत्नी और बेटा आईसीयू में थे भर्ती
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति शुक्रवार को अपनी पत्नी के पास मैसूर जिले के चेलवम्बा अस्पताल गए थे। उसकी पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था। पत्नी और बच्चा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। शिवगोपालैया को आर्थिक तंगी के कारण लगातार तीन रातों से अस्पताल के प्रांगण में सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। ठंड के बाद भी वह अस्पताल परिसर के बाहर ही सो रहा था। सोमवार की सुबह उनका शव अस्पताल प्रांगण में पाया गया।
खाने के लिए नहीं थे पैसे
व्यक्ति के दोस्त ने बताया कि शिवगोपालैया के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। हमने उसे खाना लाने में मदद की और एक डॉक्टर ने उसे बच्चे के लिए दूध पाउडर खरीने के लिए पैसे दिए। इस मामले में मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की डीन और निदेशक डॉ. केआर दक्षायिनी ने कहा कि यहां पर छात्रावास की सुविधा है, लेकिन शिवगोपालैया ने आर्थिक तंगी के कारण उन सब का इस्तेमाल नहीं किया। अस्पताल को आज सुबह इस मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।