scriptरेपका में बन रहे वन्दे मेट्रो के प्रोटोटाइप एक्सल-सोमण्णा | रेल पहिया कारखाना का निरीक्षण | Patrika News
बैंगलोर

रेपका में बन रहे वन्दे मेट्रो के प्रोटोटाइप एक्सल-सोमण्णा

रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने सोमवार को रेल व्हील फैक्ट्री, यलहंका का निरीक्षण किया तथा प्लांट के कामकाज और इसकी आगामी परियोजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद रेल व्हील फैक्ट्री में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सोमण्णा ने बताया कि आरडब्ल्यूएफ ने आईसीएफ और मेसर्स मेधा को 4037 वंदे भारत ट्रेन के एक्सल की आपूर्ति की है।

बैंगलोरSep 09, 2024 / 07:37 pm

Yogesh Sharma

रेल पहिया कारखाना का निरीक्षण

बेंगलूरु. रेल राज्य मंत्री वी. सोमण्णा ने सोमवार को रेल व्हील फैक्ट्री, यलहंका का निरीक्षण किया तथा प्लांट के कामकाज और इसकी आगामी परियोजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद रेल व्हील फैक्ट्री में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सोमण्णा ने बताया कि आरडब्ल्यूएफ ने आईसीएफ और मेसर्स मेधा को 4037 वंदे भारत ट्रेन के एक्सल की आपूर्ति की है। इसके अलावा, वंदे मेट्रो के लिए 30 प्रोटोटाइप एक्सल भी विकसित किए गए हैं, जिन्हें आरडब्ल्यूएफ ने आईसीएफ चेन्नई को आपूर्ति की है। हाल ही में एक नया एक्सल फोर्जिंग कॉम्प्लेक्स चालू किया गया है और इसने प्रति वर्ष 90,000 फोज्र्ड एक्सल की क्षमता जोड़ी है। तीसरी एक्सल मशीनिंग लाइन चालू होने वाली है और इससे प्रति वर्ष 42,000 एक्सल की क्षमता बढ़ेगी, जिससे आत्मनिर्भरता आएगी। रेल व्हील फैक्ट्री एक अग्रणी प्लांट है जो आत्मनिर्भरता में अग्रणी बना हुआ है और आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है। इस अवसर पर चिक्कबल्लापुर के सांसद डॉ. के.सुधाकर व रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक आर.राजगोपाल, रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक इन्फ्रास्ट्रक्टचर अनीष हेगड़े भी उपस्थित थे।
रेल व्हील फैक्ट्री येलहंका भारतीय रेलवे का एक अनूठा एकीकृत प्लांट है जो एक ही छत के नीचे कास्ट व्हील, फोज्र्ड एक्सल और व्हीलसेट का निर्माण करता है। इस प्लांट ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 1,96,265 व्हील, 83,054 एक्सल और 94,275 व्हीलसेट का रिकॉर्ड उच्चतम उत्पादन किया। प्लांट में 1800 से भी कम कर्मचारी हैं और इसके प्रदर्शन को उच्चतम स्तर पर मान्यता मिली जब इसे संयुक्त रूप से “सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई शील्ड” से सम्मानित किया गया। रेल व्हील फैक्ट्री में पानी के स्व-उत्पादन के लिए कुओं का पुनरुद्धार जो लगभग 1.92 लाख लीटर प्रतिदिन देता है, कारखाने के भीतर 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन और कॉलोनी में 3 लाख लीटर प्रतिदिन का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जो बीडब्ल्यूएसएसबी पर न्यूनतम निर्भरता को कम करता है। इन प्रयासों के लिए आरडब्ल्यूएफ को 2021 में पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड और 2020 में बीडब्ल्यूएसएसबी द्वारा जलारुषि अवार्ड से सम्मानित किया गया। आरडब्ल्यूएफ को आईआरआईएस- इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्रीज स्टैंडर्ड के लिए प्रमाणित किया गया है – जो उच्च आंतरिक गुणवत्ता मानकों का प्रमाण है और आरडब्ल्यूएफ को विदेशी बाजारों का पता लगाने में सक्षम बनाता है। आरडब्ल्यूएफ ने मोजाम्बिक रेलवे को लोको, केप गेज कोच और डीईएमयू ट्रेनों के लिए पहिए और एक्सल निर्यात किए हैं। रेल राज्यमंत्री सोमण्णा के रेल व्हील फैक्ट्री पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। महाप्रबध्ंाक आर राजगोपाल ने उनकी अगवानी की।

Hindi News / Bangalore / रेपका में बन रहे वन्दे मेट्रो के प्रोटोटाइप एक्सल-सोमण्णा

ट्रेंडिंग वीडियो