scriptयूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस | Patrika News
बैंगलोर

यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण ने कॉलेज के स्व-वित्तपोषण मॉडल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। छात्रों को बड़े सपने देखने और सफलता के लिए लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बैंगलोरDec 12, 2024 / 06:38 pm

Nikhil Kumar

बेंगलूरु सिटी यूनिवर्सिटी (बीसीयू) के मल्लेश्वरम स्थित यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज ने बुधवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया।

बीसीयू के कुलपति प्रो. लिंगराज गांधी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और महिलाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। कॉलेज की प्रगति पर गर्व करते हुए उन्होंने इसे नई पीढ़ी की मांगों को पूरा करने के लिए कौशल विकास पर केंद्रित एक आदर्श महिला कॉलेज बताया।प्रो. गांधी ने कहा कि 35 छात्रों से इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। कॉलेज में अब 500 से अधिक लड़कियां नामांकित हैं। इनमें से अधिकांश सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों से हैं।
मुख्य अतिथि व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सी. एन. अश्वथनारायण ने कॉलेज के स्व-वित्तपोषण मॉडल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। छात्रों को बड़े सपने देखने और सफलता के लिए लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. ज्योति वेंकटेश ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Hindi News / Bangalore / यूनिवर्सिटी विमेंस कॉलेज ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो