scriptस्‍कूल टूर के दौरान नाले में डूबने से तीन स्‍कूली छात्रों की दर्दनाक मौत | three-students-drowned-in-vijayapura-district | Patrika News
बैंगलोर

स्‍कूल टूर के दौरान नाले में डूबने से तीन स्‍कूली छात्रों की दर्दनाक मौत

डूबने वाले तीनों छात्र किशोरवय के थे। स्‍कूल के टूर के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा।

बैंगलोरDec 31, 2019 / 10:18 pm

Sanjay Kumar Kareer

Students Drowned

स्‍कूल टूर के दौरान नाले में डूबने से तीन स्‍कूली छात्रों की दर्दनाक मौत

बेंगलूरु. साल के अंतिम दिन विजयपुर जिले में हुई एक हृदयाविदारक घटना में तीन स्‍कूली छात्रों की एक स्‍कूल टूर के दौरान नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि वे सभी अंजुतगी के सत्य साईं प्रेम निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र थे।
पुलिस ने तीन छात्रों के नाम इंदी तालुक के मंजूनाथ सी. यादवड़ (15), नौवीं कक्षा के छात्र विजयपुरा के शुभम एस. होसुर (15) और आठवीं कक्षा के छात्र विजयपुर जिले में देवर हिपपरगी के लक्ष्मण बी. दोन्‍नूर (14) बताए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि स्कूल के 96 छात्र और चार शिक्षक 25 दिसंबर को कमलापुर के सत्य साईं विश्वविद्यालय में एक स्कूल के दौरे पर आए थे। यह घटना तब हुई जब मंगलवार को दोपहर में छात्र इंडी तालुक के कलबुर्गी में बेलाकोटा के पास गंडोरी नाला के पास गए थे।
महागांव पुलिस ने शवों को निकालने के बाद पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bangalore / स्‍कूल टूर के दौरान नाले में डूबने से तीन स्‍कूली छात्रों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो