scriptकंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल का तबादला, अब बेंगलूरु में पदस्थ | The constable who slapped Kangana has been posted in Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल का तबादला, अब बेंगलूरु में पदस्थ

निलंबित कौर के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच जारी है। जांच जारी रखने तक कौर को बेंगलूरु स्थित 10वीं रिजर्व बटालियन में तैनात किया गया है। ऐसा जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। देश में हुए किसान आंदोलन पर रनौत के रुख को लेकर वह नाराज थी।

बैंगलोरJul 04, 2024 / 09:24 pm

Sanjay Kumar Kareer

kulwinder-kaur
बेंगलूरु. पिछले माह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बेंगलूरु स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी रहने तक कौर की तैनाती यहीं रहेगी।
सांसद कंगना रनौत छह जून को जब दिल्ली जा रही थीं, तभी उनके साथ यह घटना घटी। उसके बाद सीआईएसएफ ने कौर को निलंबित कर दिया था। कौर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
निलंबित कौर के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच जारी है। जांच जारी रखने तक कौर को बेंगलूरु स्थित 10वीं रिजर्व बटालियन में तैनात किया गया है। ऐसा जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। देश में हुए किसान आंदोलन पर रनौत के रुख को लेकर वह नाराज थी।
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ कमांडेंट स्तर के एक अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं तथा कांस्टेबल, उस दिन हवाई अड्डे पर पर मौजूद उनके सहयोगियों, पाली प्रभारी और कुछ एयरलाइन अधिकारियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में कुछ वक्त लगेगा जिसके बाद उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।

कौर के 15 साल के कॅरियर में कभी नहीं रहा कोई विवाद

कौर पंजाब की कपूरथला जिले की रहने वाली हैं और वह 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं. वह 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के विमानन सुरक्षा समूह में हैं। सीआईएसएफ में रहते हुए अभी तक उनके खिलाफ कोई सतर्कता जांच नहीं हुई है और न ही उन्हें कोई सजा मिली है। उनके पति भी चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर तैनात थे।

Hindi News / Bangalore / कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल का तबादला, अब बेंगलूरु में पदस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो