scriptतो बेंगलूरु केपटाउन बन जाएगा ! | So Bengaluru will become Cape Town | Patrika News
बैंगलोर

तो बेंगलूरु केपटाउन बन जाएगा !

बेंगलूरु के कई इलाकों में गहराते जल संकट के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या बेंगलूरु भविष्य में केपटाउन बन जाएगा। महानगर के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी एक बड़ी समस्या है और लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। तेजी से शहरीकरण, बढ़ती आबादी और खराब जल प्रबंधन को इसका कारण माना जा रहा है।

बैंगलोरOct 30, 2019 / 05:22 pm

Santosh kumar Pandey

तो बेंगलूरु केपटाउन बन जाएगा !

तो बेंगलूरु केपटाउन बन जाएगा !

बेंगलूरु. बेंगलूरु के कई इलाकों में गहराते जल संकट के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या बेंगलूरु भविष्य में केपटाउन बन जाएगा। महानगर के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी एक बड़ी समस्या है और लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। तेजी से शहरीकरण, बढ़ती आबादी और खराब जल प्रबंधन को इसका कारण माना जा रहा है।
यही वजह है कि गार्डन सिटी का भूजल स्तर गिरता जा रहा है और कई झीलें ऐसी हैं जो जहरीली होने लगी हैं। बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में लोगों को आगाह किया कि वे पानी बचाने की अपनी जिम्मेदारी समझें। नहीं तो बेंगलुरू जैसे शहर केपटाउन बन जाएंगे। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कहा कि भारत में लोग नदियों को पूजते हैं। इसके बावजूद जल संसाधन सबसे प्रदूषित है ।
बता दें कि वर्ष 2017-18 में केपटाउन में जल संकट गहरा गया था जब दक्षिण अफ्रीका की राजधानी में पानी पूरी तरह खत्म हो गया।

Hindi News / Bangalore / तो बेंगलूरु केपटाउन बन जाएगा !

ट्रेंडिंग वीडियो