वर्तमान में नम्मा मेट्रो में सबसे अधिक यात्री भार पर्पल लाइन अर्थात बैयप्पनहल्ली से मैसूरु रोड के बीच है। मेट्रो प्रबंधन छह कोच वाली ट्रेन इसी रूट में परिचालित करेगा। जैन ने बताया कि तीन कोच में कुल ९७५ यात्रियों के सफर करने की क्षमता थी।
वहीं छह कोच वाली ट्रेन २००४ यात्रियों का भार वहन करने क्षमता की होंगी।
उन्होंने कहा कि भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) से नम्मा मेट्रो को कोच आपूर्ति की प्रक्रिया अगले माह से शुरू होगी। कोच संख्या बढऩे पर महिला यात्रियों को मेट्रो ट्रेन में प्रवेश के लिए काफी सहूलियत होगी, क्योंकि पहले कोच के दो प्रवेश द्वार महिला यात्रियों के लिए आरक्षित करने के बाद भी पीक ऑवर में कभी-कभी पुरुष यात्री इनसे प्रवेश करते हैं।