आरओबी यलहंका-पेनुकोंडा दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा-सोमण्णा
रेल राज्यमंत्री वी. सोमण्णा ने पेनुकोंडा यार्ड में लेवल क्रॉसिंग (83) के स्थान पर रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। 33.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह आरओबी यलहंका-पेनुकोंडा दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिचालन में सुधार करना और रेल और सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। यह पुल पेनुकोंडा टाउन को अनंतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) से जोड़ेगा, जिससे सडक़ यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और सुरक्षा बढ़ेगी।
पेनुकोंडा यार्ड में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन
बेंगलूरु. रेल राज्यमंत्री वी. सोमण्णा ने पेनुकोंडा यार्ड में लेवल क्रॉसिंग (83) के स्थान पर रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। 33.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह आरओबी यलहंका-पेनुकोंडा दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिचालन में सुधार करना और रेल और सडक़ सुरक्षा को बढ़ाना है। यह पुल पेनुकोंडा टाउन को अनंतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) से जोड़ेगा, जिससे सडक़ यातायात संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और सुरक्षा बढ़ेगी। उद्घाटन के अवसर पर सोमण्णा ने आंध्र प्रदेश में रेलवे क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के बीच राज्य में 1168 किलोमीटर ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हुआ और मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में 3684 किलोमीटर ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार रेलवे नेटवर्क की दक्षता बढ़ाने और पटरियों के विद्युतीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सोमण्णा ने रेलवे विकास के लिए की गई पर्याप्त वित्तीय प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया, जिसमें 2014 से राज्य में विभिन्न रेलवे कार्यों के लिए कुल 33,428 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत आंध्र प्रदेश में 73 स्टेशनों को 3350 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसमें तिरुपति, विशाखापत्तनम और नेल्लोर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को विकास निधि प्राप्त हो रही है। उल्लेखनीय रूप से पेनुकोंडा में भी गुड्स शेड की मंजूरी और 300 करोड़ रुपए की लागत से पेनुकोंडा से मकाजीपल्ली दोहरीकरण कार्य जारी होने के साथ प्रगति देखी जा रही है।
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि चकरलापल्ली स्टेशन अगले महीने के भीतर खुलने की उम्मीद है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का पेनुकोंडा में ठहराव हो। यात्री सुविधा में सुधार के लिए स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। इस अवसर पर एस. सविता, सांसद हिंदूपुर बी.के. पार्थसारथी भी उपस्थित थे। रेलवे (निर्माण) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया सहित रेलवे के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।Hindi News / Bangalore / आरओबी यलहंका-पेनुकोंडा दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा-सोमण्णा