scriptशिवकुमार पर छापे राजनीति से प्रेरित: वोक्कलिगा संघ | Politics inspired by Shivkumar raids: Vokkaliga Sangha | Patrika News
बैंगलोर

शिवकुमार पर छापे राजनीति से प्रेरित: वोक्कलिगा संघ

पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के. शिवकुमार पर आयकर तथा सीबीआई की ओर से किए जा रहे छापे राजनीति से प्रेरित हैं।

बैंगलोरJun 02, 2018 / 05:51 am

शंकर शर्मा

शिवकुमार पर छापे राजनीति से प्रेरित: वोक्कलिगा संघ

शिवकुमार पर छापे राजनीति से प्रेरित: वोक्कलिगा संघ

बेंगलूरु. पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के. शिवकुमार पर आयकर तथा सीबीआई की ओर से किए जा रहे छापे राजनीति से प्रेरित हैं। शिवकुमार को राजनीति के तहत निशाना बनाया जाना वोक्कलिगा समुदाय का अपमान है। यह बात राज्य वोक्कलिगा संघ के अध्यक्ष डी.एन. बेट्टेगौड़ा ने कही है।

शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर ऐसी कार्रवाई नहीं रुकती है तो वोक्कलिगा संघ केंद्र सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करेगा। केंद्र सरकार के अधीन जांच एजेंसियों को क्या डी.के. शिवकुमार ही नजर आते हंै। हमारे समुदाय के नेता डी.वी. सदानंद गौड़ा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल है। उनको इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्टीकरण देना चाहिए। बी.सी, कालेगौड़ा, प्रो. मल्लय्या, एम. रमेश, कृष्णमूर्ति, नंजेगौड़ा उपस्थित थे।

यात्रा भत्ते का दुरुपयोग मामले की सुनवाई नहीं: सभापति
बेंगलूरु. विधान परिषद के सभापति डी.एच. शंकरमूर्ति ने विधान परिषद के 8 सदस्यों के खिलाफ यात्रा भत्ते के दुरुपयोग मामले की आगे की सुनवाई नहीं करने के संकेत दिए हंै। बीबीएमपी के महापौर चुनाव के दौरान स्वयं को शहर के निवासी बताकर मत दान करने वाले कांग्रेस के विधान परि षद सदस्य अल्लम वी रभद्रप्पा, आर.बी. तिम्मापुर, रघु आचार, एन.एस. बोस राज, एस.रवि, एम.डी. लक्ष्मीनारायण जनता दल (ध) के सी.आर. म नोहर के खिलाफ बीबीएमपी में नेता प्रतिप क्ष पद्म नाभ रेड्डी ने सद स्यता निर स्त करने की मांग रखी थी।

रेड्डी का तर्क यह था कि इन सदस्यों ने शहर की मत दाता सूची में नाम शामिल करने के लिए स्वयं को शहर के निवासी बताया था, लेकिन साथ में इन सदस्यों ने अपने मूल जिले से शहर आने-जाने का भत्ता भी लिया था। सुनवाई करते हुए सभापति ने इन सदस्यों के यात्रा भत्ते के मामले को का नून के दृष्टि से सही लेकिन नैतिक दृष्टि से गलत करार देते हुए इस मामले का पटाक्षेप करने की बात कही है।

Hindi News / Bangalore / शिवकुमार पर छापे राजनीति से प्रेरित: वोक्कलिगा संघ

ट्रेंडिंग वीडियो