scriptवन्यजीवों की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 83 जीवित पैकमैन मेंढक, 275 कॉमन इगुआना बरामद | One arrested for smuggling wildlife from Malaysia | Patrika News
बैंगलोर

वन्यजीवों की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 83 जीवित पैकमैन मेंढक, 275 कॉमन इगुआना बरामद

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने सोमवार को तमिलनाडु के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को मलेशिया से कथित तौर पर 380 से अधिक सरीसृपों की तस्करी करते हुए पकड़ा।

बैंगलोरDec 30, 2024 / 11:40 pm

Sanjay Kumar Kareer

kia-arrest
बेंगलूरु. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने सोमवार को तमिलनाडु के एक 25 वर्षीय व्यक्ति को मलेशिया से कथित तौर पर 380 से अधिक सरीसृपों की तस्करी करते हुए पकड़ा।

यात्री के प्रोफाइल के आधार पर, अधिकारियों ने आरोपी को बैटिक एयर मलेशिया की उड़ान से केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही रोक लिया।
अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और बैग में 83 जीवित पैकमैन मेंढक बरामद किए, जिनमें से आठ दम घुटने के कारण मर चुके थे, 20 जीवित सुल्काटा कछुए और 275 कॉमन इगुआना (हरा) भरे हुए थे।
अधिकारी को संदेह है कि तमिलनाडु के मनामदुरई का मूल निवासी आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के लिए माल ढोने का काम कर रहा था। वह विजिटिंग वीजा पर था और उसने विभिन्न गंतव्यों की 25 से अधिक यात्राएँ की थीं और उसे माल ले जाने और उसे उस व्यक्ति को सौंपने का काम सौंपा गया था जो प्रस्थान द्वार पर उसका इंतजार करता था।

Hindi News / Bangalore / वन्यजीवों की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 83 जीवित पैकमैन मेंढक, 275 कॉमन इगुआना बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो