scriptनिर्धारित समय पर होगी स्नातक परीक्षाएं | No change in Degree examination time assures minister | Patrika News
बैंगलोर

निर्धारित समय पर होगी स्नातक परीक्षाएं

ऑफलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी

बैंगलोरMar 24, 2021 / 06:17 am

Sanjay Kulkarni

निर्धारित समय पर होगी स्नातक परीक्षाएं

निर्धारित समय पर होगी स्नातक परीक्षाएं

बेंगलूरु. कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद स्नातक पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी तथा इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर होंगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने यह बात कही।
मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के पश्चात उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की ओर से निर्धारित कार्यसूची के तहत ऑफलाइन कक्षाएं तथा परीक्षा होगी। इसमे कोई परिवर्तन नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शिक्षा संस्थाओं को कोरोना महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इनका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ही उच्च स्तरीय बैठक की गई है। समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
निजी गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों की मदद : शिक्षा मंत्री
बेंगलूरु. गैर अनुदानित शिक्षा संस्थाओं के शिक्षकों को कर्नाटक शिक्षक कल्याण निधि का आजीवन सदस्य बनाने का फैसला किया गया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने यह बात कही।
उन्होंने यहां मंगलवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के पश्चात कहा कि यह बात सर्वविदित है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य के निजी क्षेत्र के गैर अनुदानित शिक्षा संस्थान खस्ताहाल में पहुंच गए हैं।
ऐसी विकट स्थिति में इन संस्थाओं के शिक्षकों को कर्नाटक शिक्षक कल्याण निधि से सहायता दिलाने के लिए निधि का आजीवन सदस्य बनाया जाएगा। अन्य शिक्षकों को इस निधि से जो सुविधाएं मिल रही हैं वही सुविधाएं उन्हें भी दी जाएंगी।

Hindi News / Bangalore / निर्धारित समय पर होगी स्नातक परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो