scriptग्रीनलाइन के नागसंद्र से मादावर तक मेट्रो का परिचालन 7 से | Metro will start operating from Nagasandra to Madavar on Green Line from 7th | Patrika News
बैंगलोर

ग्रीनलाइन के नागसंद्र से मादावर तक मेट्रो का परिचालन 7 से

बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) की नम्मा मेट्रो ग्रीन लाइन के नागसंद्र से मादावर तक के 3.14 किलोमीटर लंबे विस्तारित खंड को गुरुवार से वाणिज्यिक परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। यह कदम 3 अक्टूबर को मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) की ओर से इस हिस्से के गहन निरीक्षण के बाद वैधानिक मंजूरी मिलने के बाद उठाया गया है।

बैंगलोरNov 06, 2024 / 06:52 pm

Yogesh Sharma

सुबह 7 से रात 11 बजे तक मिलेगी सेवाएं
येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन इस वर्ष के अंत तक
उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) की नम्मा मेट्रो ग्रीन लाइन के नागसंद्र से मादावर तक के 3.14 किलोमीटर लंबे विस्तारित खंड को गुरुवार से वाणिज्यिक परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। यह कदम 3 अक्टूबर को मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) की ओर से इस हिस्से के गहन निरीक्षण के बाद वैधानिक मंजूरी मिलने के बाद उठाया गया है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बेंगलूरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ मेट्रो लाइन के विस्तारित खंड निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री, सांसद व बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक एम.महेश्वर राव व अन्य अधिकारियों के साथ यशवंतपुर मेट्रो स्टेशन से यात्रा कर नागसंंद्र पहुंचे। उन्होंने नागसंद्र से मादावर तक के हिस्से का परीक्षण किया। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अनुसार, यह लाइन, परियोजना के दूसरे चरण के तहत एक एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर है, जो नागसंद्र से मादावर (बीआईईसी) तक 3.14 किलोमीटर लंबी है और इसमें तीन मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें मजुनाथनगर, चिक्कबिदरकल्लू और मादावर (बीआईईसी)शामिल हैं। यह 1,168 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई है, जिसमें 152 करोड़ रुपए की भूमि लागत भी शामिल है।बीएमआरसीएल के अनुसार अनुमान है कि इस लाइन के खुलने से अतिरिक्त 44,000 यात्रियों को लाभ होगा। यह विस्तार बीआईईसी तक सीधी मेट्रो पहुंच प्रदान करेगा, जो कर्नाटक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और प्रदर्शनियों का एक प्रमुख केंद्र है। बीएमआरसीएल ने कहा कि इस खंड के चालू होने पर मेट्रो का बेंगलूरु में 69 स्टेशनों के साथ 76.95 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क हो जाएगा। उत्तर दक्षिण गलियारा (ग्रीन लाइन) 31 स्टेशनों के साथ 33.46 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और पूर्व पश्चिम गलियारा (पर्पल लाइन) 38 स्टेशनों के साथ 43.49 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एम.महेश्वर राव ने कहा कि यह एक्सटेंशन लाइन जनता की सुविधा के लिए गुरुवार से खोल दी जाएगी और बाद में इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। पहली ट्रेन मदावरा से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन 7 नवम्बर से रात 11:00 बजे रवाना होगी। मादावर और नागसंद्र सेक्शन के बीच की दूरी 10 मिनट में तय होगी और ग्रीन लाइन के अन्य सेक्शनों पर ट्रेन संचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह शेड्यूल के अनुसार चलेगी। न्यूनतम किराया 10.00 रुपए और अधिकतम किराया 60 रुपए निर्धारित किया गया है। ————————–
उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली, चेन्नई, मुम्मई की तुलना में बेंगलूरियन्स मेट्रो का अधिक उपयोग करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलूरु की मेट्रो सेवा शुरू होने से मुझे राहत मिली है। मादावर तक मेट्रो का विस्तार किए जाने के पीछे बीआईईसी ने ही आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि 2025 दिसम्बर तक 30 किलोमीटर मेट्रो और जुड़ जाएगी। 2026 में 175 किलोमीटर मेट्रो परिक्षेत्र हो जाएगा। ——————————
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि गुरुवार को सुबह 5 से ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड नागसंद्र से मादावर के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से बात की थी। उन्होंने ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड पर मेट्रो के परिचालन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह बाद में होता रहेगा। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों के आपसी समन्वय से मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से पहले येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे आरवी रोड से बोम्मसंद्र तक के यात्रियों को लाभ होगा। वहीं सडक़ों पर यातायात का दबाव कम होगा। पर्पल लाइन पर उद्घाटन से पूर्व ही मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया था। उद्घाटन बाद में किया गया।

Hindi News / Bangalore / ग्रीनलाइन के नागसंद्र से मादावर तक मेट्रो का परिचालन 7 से

ट्रेंडिंग वीडियो