Karnataka में अब तक डेंगू Dengue के मामलों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो सका है। हालांकि, दैनिक मामलों की संख्या 50 से नीचे रह रही है। इनमें से आधे मामले बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र से होते हैं। बीबीएमपी क्षेत्र में 23 सहित राज्य में बीते एक दिन में डेंगू के 47 नए मरीज मिले। इनमें से 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। राज्य में सक्रिय 260 मरीजों में से 30 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं जबकि बाकी लोगों का इलाज उनके घरों पर ही किया जा रहा है।
राज्य में अब तक पंजीकृत 31,156 मरीजों में से 30,880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीबीएमपी क्षेत्र में तीन सहित राज्य में कुल 16 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते एक माह के दौरान राज्य में कोई मौत dengue death नहीं हुई है।