बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने शनिवार को महात्मा गांधी रेलवे कॉलोनी के ‘अनुग्रह’ रेलवे कम्युनिटी हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। प्रसिद्ध अभिनेत्री मेघना राज मुख्य अतिथि थीं। फिल्म निर्देशक पन्नगभरण और सिने निर्माता चेतन नंजुंदैया व दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन बेंगलूरु मंडल की अध्यक्ष शिल्पी सिंह विशिष्ट अतिथि थीं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सिंह ने भी समारोह में शिरकत की। फिल्म अभिनेत्री मेघना राज ने महिला सशक्तिकरण गतिविधियों के लिए बेंगलूरु मंडल के प्रयासों की सराहना की। शिल्पी सिंह ने महिला दिवस समारोह के तहत मंडल की महिला कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मेघना सज्जनार और प्रीनू यादव जो बेंगलूरु मंडल की कर्मचारी हैं, को इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। मेघना सज्जनार ने राइफल शूटिंग के लिए गत अक्टूबर में मिस्र में आयोजित आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। प्रीनू यादव ने 2020 में नागालैंड में आयोजित एसएएफ (साउथ एशियन एथलेटिक फेडरेशन) चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य और टीम गोल्ड मेडल जीता था।
इस अवसर पर भरतनाट्यम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) कुसुमा हरिप्रसादने सदी का स्वागत किया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उमा शर्मा ने आभार जताया।