कोरोना वायरस के संपूर्ण उन्मूलन एवं सृष्टि की रक्षा को लेकर लॉकडाउन के मद्देनजर जैन समाज ने श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को अत्यंत सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित करने का निर्णय किया है। इसमें नगर में विराजित सभी संतों का आशीर्वाद मिला है।
जैन युवा संगठन के अध्यक्ष जैन रूपचंद कुमट ने बताया कि समस्त जैन समाज के प्रतिनिधियों की संयुक्त सभा में उपरोक्त निर्णय किया गया। संगठन के मंत्री मुकेश बाबेल ने कहा कि समस्त सहयोगी संघ संस्थाओं, सहयोगियों एवं विशेष सहयोगियों का व्यापक सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। प्रचार प्रसार समिति के चेयरमैन विपुल पोरवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।