scriptहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने में कर्नाटक अव्वल | Karnataka number one state in establishing Health Wellness Centers | Patrika News
बैंगलोर

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने में कर्नाटक अव्वल

– डॉ. सुधाकर ने कहा कि राज्य के 11,595 केंद्रों को एचडब्ल्यूसी में तब्दील करने का लक्ष्य है

बैंगलोरMay 19, 2021 / 09:32 am

Nikhil Kumar

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने में कर्नाटक अव्वल

बेंगलूरु. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) स्थापित करने में कर्नाटक (Karnataka) सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में उभरा है और देश भर में पहले स्थान पर है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए परियोजना को लागू करने में कर्नाटक अग्रणी है। केंद्र सरकार ने 2,263 एचडब्ल्यूसी (Health & wellness centers) उप केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा था। राज्य ने 31 मार्च तक 3,300 केंद्रों को अपग्रेड किया है। यह निर्धारित लक्ष्य से 146 फीसदी अधिक है। केंद्र ने 2,096 पीएचसी को एचडब्ल्यूसी में अपग्रेड करने का लक्ष्य दिया है। अब तक 2,168 का उन्नयन किया गया है जो निर्धारित लक्ष्य से 103 फीसदी अधिक है।

साथ ही 294 शहरी पीएचसी को अपग्रेड करने के लक्ष्य के विपरीत, राज्य पहले ही 364 पीएचसी को अपग्रेड कर चुका है। यह निर्धारित लक्ष्य से 124 फीसदी अधिक है। केंद्र सरकार के अनुसार राज्य में कुल 4,653 एचडब्ल्यूसी स्थापित किए जाने हैं, जिसमें से 5,832 स्थापित किए जा चुके हैं। यह दिए गए लक्ष्य से 125 फीसदी अधिक है।

कुल 11595 केंद्रों को एचडब्ल्यूसी में तब्दील करने का लक्ष्य
डॉ. सुधाकर ने कहा कि राज्य के 11,595 केंद्रों को एचडब्ल्यूसी में तब्दील करने का लक्ष्य है। वयस्कों के लिए परामर्श सत्र, सार्वजनिक योग शिविर, परिवार नियोजन, इएनटी देखभाल, आपात स्थिति के दौरान प्राथमिक चिकित्सा आदि सेवाएं इन केंद्रों में दी जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग इस समय कोविड को नियंत्रित करने पर अधिक ध्यान दे रहा है। महामारी से उत्पन्न आर्थिक मंदी के कारण सरकार को राजस्व की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विकास परियोजनाएं जारी हैं।

Hindi News / Bangalore / हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने में कर्नाटक अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो