बैंगलोर

कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू

आइडीबीआइटीएसएल ने सितंबर 2023 में सीडीइएल के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि सीडीइएल ने 228 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया है।

बैंगलोरAug 11, 2024 / 12:12 am

Sanjay Kumar Kareer

228.45 करोड़ रुपए के कथित डिफॉल्ट को लेकर दिवालिया की कार्यवाही

बेंगलूरु. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह कॉफी डे ग्रुप की मूल कंपनी है जो कॉफी हाउस की कैफे कॉफी डे शृंखला चलाती है।
एनसीएलटी ने गत दिवस पारित एक आदेश में 228.45 करोड़ रुपए के कथित डिफॉल्ट को लेकर सीडीईएल के वित्तीय लेनदारों में से एक आइडीबीआइ ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आइडीबीआइटीएसएल) द्वारा दायर दिवालियापन याचिका को स्वीकार कर लिया। परिणामस्वरूप, भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता कोड यानी दिवालिया कानून (आइबीसी) के तहत दिवालियापन की कार्यवाही शुरू कर दी।
न्यायिक सदस्य के बिस्वाल और तकनीकी सदस्य मनोज कुमार दुबे की एक मंडली ने कर्ज में डूबी सीडीइएल के संचालन का नियंत्रण लेने के लिए एक अंतरिम समाधान पेशेवर (आइआरपी) नियुक्त किया है।
एनसीएलटी ने आशीष छावछरिया को आइआरपी नियुक्त किया और आइडीबीआइटीएसएल को दो लाख रुपए जमा करने का निर्देश दिया, ताकि आइआरपी को सार्वजनिक नोटिस जारी करने, दावे आमंत्रित करने आदि के लिए जो खर्च वहन करना होगा, उसे पूरा किया जा सके।
आइडीबीआइटीएसएल ने सितंबर 2023 में सीडीइएल के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि सीडीइएल ने 228 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया है।

Hindi News / Bangalore / कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू

लेटेस्ट बैंगलोर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.