scriptपूर्व महापौर संपतराज फरार नहींं : शिवकुमार | Former mayor Sampatraj is not absconding claims shivakumar | Patrika News
बैंगलोर

पूर्व महापौर संपतराज फरार नहींं : शिवकुमार

कांग्रेस को बदनाम करने के लिए भाजपा कांग्रेस को घसीटने का प्रयास

बैंगलोरNov 02, 2020 / 05:17 pm

Sanjay Kulkarni

पूर्व महापौर संपतराज फरार नहींं : शिवकुमार

पूर्व महापौर संपतराज फरार नहींं : शिवकुमार

बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने रविवार को दावा किया कि पूर्व महापौर संपतराज कोरोना संक्रमित होने के कारण चिकित्सकों के परामर्श पर विश्राम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी प्रशासनिक विफलता छिपाने के लिए डीजे हल्ली तथा केजी हल्ली की हिंसक घटनाओं में कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश कर रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस का इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन पुलिस ने किसी साजिश के तहत बिना जांच किए संपतराज के फरार होने की सूचना जारी की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव के चलते पुलिस ने आरोप पत्र में पूर्व महापौर संपतराज तथा पूर्व पार्षद जाकिर जावेद का नाम शामिल किया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर तीन पूर्व गृहमंत्रियों की समिति से आंतरिक जांच कराई है। इस जांच में हिंसा का राजनीतिक दलों से कोई संबंध नहीं होने की बात सामने आई है लेकिन कांग्रेस को बदनाम करने के लिए भाजपा कांग्रेस को घसीटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलकेशी नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मू्र्ति ने पूर्व महापौर संपतराज तथा पूर्व पार्षद जाकिर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।
शहर में बनेगा एकीकृत कर्नाटक का स्मारक

बेंगलूरु. गांधीनगर स्थित सेंट्रल कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर 1 नवंबर 1956 को एकीकृत कर्नाटक की घोषणा की गई थी, उसी स्थान पर ‘एकीकृत कर्नाटकÓ स्मारक भवन का निर्माण किया जाएगा।बेंगलूरु शहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस जाफेट ने यह जानकारी देते हुए कहा कि साथ में इस ऐतिहासिक स्टेडियम का के लिए 150 करोड़ रुपए की योजना को राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय के सिंडिकेट से मंजूरी मिली है। यह कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद ने कर्नाटक राज्य की घोषणा की थी इस कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य के तत्कालीन राज्यपाल जयचामराजेंद्र वाडियार ने भाग लिया था।इस केंद्र में एकीकृत कर्नाटक के निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले आलूर वेंकटराव, अंदानप्पा एच. सिद्धय्या, दोड्डमेटी, शंकरगौडा पाटिल, आर. अनंतरामन, सिद्धप्ंपा कंबली, एस निजलिंगप्पा, रंगराव दिवाकर, टी मरियप्पा, एचके वीरण्णा गौड़ा, केआर कारंत, एआर हल्लीकेरी जैसे लोगों का नाम अंकित किया जाएगा।

Hindi News / Bangalore / पूर्व महापौर संपतराज फरार नहींं : शिवकुमार

ट्रेंडिंग वीडियो