scriptपूर्व माफिया डॉन मुथप्पा रई की अस्पताल में मौत | Former mafia don Muthappa Rai dies in hospital | Patrika News
बैंगलोर

पूर्व माफिया डॉन मुथप्पा रई की अस्पताल में मौत

बेंगलूरु में कई दशक तक रहा उनका दबदबा

बैंगलोरMay 15, 2020 / 03:42 pm

Santosh kumar Pandey

पूर्व माफिया डॉन मुथप्पा राय की अस्पताल में मौत

पूर्व माफिया डॉन मुथप्पा राय की अस्पताल में मौत

बेंगलूरु. बीते जमाने के माफिया डॉन मुथप्पा रई की शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। कैंसर से पीडि़त मुथप्पा का मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा था।

68 वर्षीय मुथप्पा लम्बे समय से बीमार थे और उन्हें मष्तिष्क कैंसर था। शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। विजया बैंक के अधिकारी से डॉन तक का सफर तय करने वाले मुथप्पा का कई दशकों तक बेंगलूरु में अपराध की दुनिया में दबदबा था। इस दौरान उनका संबंध दाउद इब्राहिम से भी होने की अटकलें रहीं।
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर निवासी मुथप्पा को वर्ष 2002 में संयुक्त अरब अमीरात से बेंगलूरु लाया गया था। पुलिस ने रई के खिलाफ हत्या और साजिश समेत आठ मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था के खिलाफ हत्या और साजिश समेत आठ मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था बेंगलूरु में केन्द्रीय जांच ब्यूरो, खुफिया ब्यूरो, बेंगलूरु पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी लेकिन पर्याप्त सबूतों के अभाव में उनको बरी कर दिया गया था। बाद में मुथप्पा ने अपराध की दुनिया को अलविदा कह दिया था और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में छवि बनाई थी।
रई ने कन्नड़ फिल्म में भी काम किया था। यह उनकी शोहरत का ही असर था कि बॉलीवुड के चर्चित निदेशक रामगोपाल वर्मा ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी।

Hindi News / Bangalore / पूर्व माफिया डॉन मुथप्पा रई की अस्पताल में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो