scriptनवनिर्मित नागसंद्र-मादावरा खंड का सीएमआरएस निरीक्षण सफल | नागसंद्र और पीन्या इंडस्ट्री के बीच 4 घंटे ठप रही मेट्रो सेवा | Patrika News
बैंगलोर

नवनिर्मित नागसंद्र-मादावरा खंड का सीएमआरएस निरीक्षण सफल

नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड नागसंद्र-मादावरा के बीच गुरुवार को मेट्रो रेलवे संरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) ने वैधानिक निरीक्षण किया।

बैंगलोरOct 03, 2024 / 07:10 pm

Yogesh Sharma

नागसंद्र और पीन्या इंडस्ट्री के बीच 4 घंटे ठप रही मेट्रो सेवा

बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के विस्तारित खंड नागसंद्र-मादावरा के बीच गुरुवार को मेट्रो रेलवे संरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) ने वैधानिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो की गति, मेट्रो रेल लाइन, सिग्नलिंग, यात्री सुविधाएं सहित अनेक पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चला। इसलिए गुरुवार को नागसंद्र और पीन्या इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रेन सेवाएं बंद रहीं। इस अवधि के दौरान ग्रीनलाइन पर केवल पीन्या इंडस्ट्री और सिल्क इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेनें सेवाएं चालू रहीं। बीएमआरसीएल अधिकारियों की मानें तो संरक्षा निरीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
मेट्रो रेलवे संरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्कल) के निरीक्षण के बाद सिल्क इंस्टीट्यूट से मादावरा तक मेट्रो के वाणिज्यिक परिचालन की उम्मीद जागी है। मेट्रो रेलवे संरक्षा आयुक्त की निरीक्षण रिपोर्ट व सकारात्मक सिफारिश के बाद ही ही इस खंड पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो पाएगा।

Hindi News / Bangalore / नवनिर्मित नागसंद्र-मादावरा खंड का सीएमआरएस निरीक्षण सफल

ट्रेंडिंग वीडियो