scriptआचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर की दीक्षा दिवस आज | Acharya Chandrayesh Surishwar's Diksha Day today | Patrika News
बैंगलोर

आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर की दीक्षा दिवस आज

सिद्धाचल धाम में होंगे अनेक आयोजन

बैंगलोरMar 26, 2021 / 07:59 am

Yogesh Sharma

आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर की दीक्षा दिवस आज

आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर की दीक्षा दिवस आज

बेंगलूरु. आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर का 39 वां दीक्षा दिवस शुक्रवार को बेंगलूरु के देवनहल्ली स्थित सिद्धाचल धाम में आयोजित किया जाएगा। आचार्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह 08 बजे फागण फेरी यात्रा, 11 बजे आचार्य दीक्षा दिवस अनुमोदना सभा व 5 हजार सामूहिक सामायिक द्वारा विरति दर्शन का आयोजन होगा। इस अवसर पर संगीतज्ञ नरेन्द्र वाणीगोता द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
दीक्षा कल्याणक मंदिर की ध्वजा के लाभार्थी चम्पालाल, सावलचंद बाफणा होंगे। जबकि केवलज्ञान कल्याणक मंदिर की ध्वजा के लाभार्थी हुलासीबाई, देवचंद वेदमूथा बिरूर होंंगे। २७ मार्च से ४ अप्र्रेल तक प्रतिदिन जय तलेटी से उल्लास व उमंग के माहौल में नव्वाणु यात्रा प्रारंभ होगी। प्रतिदिन विविध विशष्ट पूजन व प्रतिदिन आचार्य के प्रवचन होंगे। आचार्य ने बताया कि सिद्धाचल धाम में 15000 वर्ग फीट में नवनिर्मित दादा की टूक भारत की बेमिसाल शिल्प कला से सुशोभित है। यहां पिछले 8 वर्ष से 125 कारीगर शिल्प कला का कार्य कर रहे हैं। यह रणकपुर, आबू रोड और देलवाड़ा की शिल्प कला से कहीं अधिक आधुनिक है। आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर ने बताया कि 27 मार्च से 9 दिवसीय दक्षिण गिरिराज की 99 यात्रा की शुरुआत होगी और 4 अप्रेल को श्रषभ जन्म दीक्षा कल्याणक उत्सव व 99 यात्रा मालारोपण के साथ समापन होगा।

Hindi News / Bangalore / आचार्य चन्द्रयश सूरीश्वर की दीक्षा दिवस आज

ट्रेंडिंग वीडियो