scriptदेश के सबसे स्वच्छ हवा वाले 13 में से 7 शहर कर्नाटक में | Patrika News
बैंगलोर

देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले 13 में से 7 शहर कर्नाटक में

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में बेंगलूरु संतोषजनक श्रेणी में।

बैंगलोरNov 25, 2024 / 08:52 pm

Nikhil Kumar

जहां दिल्ली Delhi और गुरुग्राम सहित कई शहर में वायु प्रदूषण Air Pollution ने लोगों को बेहाल कर रखा है वहीं कर्नाटक Karnataka में सबसे स्वच्छ हवा वाले कई शहर हैं। हालांकि, इनमें अपने मौसम के लिए मशहूर बेंगलूरु Bengaluru नहीं है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में बेंगलूरु संतोषजनक श्रेणी में आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले 13 शहरों में से सात कर्नाटक में हैं। चामराजनगर, बागलकोट, हावेरी, कोलार, मडिकेरी, मंगलूरु और विजयपुर Chamarajanagar, Bagalkot, Haveri, Kolar, Madikeri, Mangaluru and Vijayapura को इस सूची में जगह मिली है।
रिपोर्ट रविवार को पिछले 24 घंटों के औसत एक्यूआइ Air Quality Index के साथ जारी की गई। बेंगलूरु से लगभग 1,300 किलोमीटर दूर स्थित बागलकोट और 179 किलोमीटर दूर चामराजनगर के एक्यूआइ AQI को अच्छी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।हावेरी जिला कर्नाटक के बिल्कुल बीच में है।
इसे कर्नाटक के उत्तरी जिलों का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। बेंगलूरु से भी पुराना कोलार दूसरी शताब्दी का है। इस बीच, मडिकेरी, मंगलूरु और विजयपुर अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति के साथ राज्य में योगदान दे रहे हैं और शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। चामराजनगर अपनी सीमाओं के भीतर वन भूमि के अच्छे आवरण के लिए प्रसिद्ध है जबकि बागलकोट घाटप्रभा नदी की शाखा पर स्थित है।

Hindi News / Bangalore / देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले 13 में से 7 शहर कर्नाटक में

ट्रेंडिंग वीडियो